Electric Cycle Hero: आजकल बीमारियां कितनी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं, लेकिन आखिर इसका कारण क्या है? इसका सबसे बड़ा कारण हमारी ख़राब दिनचर्या है। महिलाओं को थायराइड, PCOD, ओवर वेट जैसी समस्या आज आम हो गई है, एक्ससरसाइज ना करना और एक जगह बैठे रहना इसका सबसे बड़ा कारण है। लेकिन आप रेगुलर Cycle चलाकर इन सभी दिक्क्तों से छुटकारा पा सकती हैं।
साथ ही अगर आपको कोई दिक्क्त नहीं है, फिर भी अपनी बॉडी को मेंटेन और फिट रखने के लिए आप रेगुलर Exercise Fitness के तौर पर साइकल चला सकती हैं। वैसे इन साइकिल को चलाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है, पर थोड़ी मेहनद, तो आपको करना पड़ेगी। साथ ही दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में ट्रेवल करना भी आसान हो जाएगा। ऐसे में पुरुष हो या महिला दोनों के लिए ये इलेक्ट्रिक साइकिल काफी उपयोगी साबित होने वाली है। इनके आकर्षक मॉडल देखने के लिए निचे दी लिस्ट पर नजर डाले।
Electric Cycle Hero: टॉप पिक फॉर यू
आपको साइकिल ख़रीदने में किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना ना करना पड़े और आप फालतू पैसे ना बर्बाद करें इसके लिए यहां पांच Electric Bicycle के विकल्प मिल रहे हैं। जल्दी से लिस्ट पर नजर डाले और अपने लिए बेहतर का चुनाव करें।
1. EMotorad Electric Cycle -27% की छूट
रेड कलर की साइकिल का क्रेज तो एक टाइम पर काफी ज्यादा हुआ करता था और आज भी इस तरह की साइकिल लोग खरीदना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस Electric Cycle Hero को ख़रीदकर रेड कलर की साइकिल में आराम से स्टाइल मार सकते हैं। यह एक यूनिसेक्स इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो पुरुष और महिला दोनों के लिए बेहतर है।
29" व्हील साइज 16.5 इस साइकिल में मिल रहा है। साथ ही यह मजबूत उच्च तन्यता स्टील फ्रेम के साथ आ रही Electric Bicycle है, जो 250W BLDC मोटर, फ्रंट सस्पेंशन 7 स्पीड के साथ चलने वाली है। इसको 4.5 रेटिंग प्राप्त है, आप चाहे तो इसको किसी और रंग विकल्प में भी देख सकती हैं। Electric Cycle Price: Rs 34,999.
2. HERO LECTRO Hybrid Electric Cycle
हीरो ब्रांड वाली यह इलेक्ट्रिक साइकिल C6E 700C सिटी हाइब्रिड साइकिल है, जो 5.8 AH IP67 रेटेड बैटरी के साथ आ रही है। इस डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आ रही Electric Cycle की स्पीड 7 है और यह शिमैनो गियर से लेस है, जो नारंगी रंग में मिल रहा है। इसको चलाने के लिए आदर्श आयु 12+ वर्ष से अधिक की है। इस पर दो साल की वारंटी मिल रही है।
यह साइकिल यूनिसेक्स डिजाइन में 95% पूर्व-संयोजन के साथ आ रही है। इसमें 18.5 इंच फ़्रेम शक्तिशाली रियर हब मोटर और उच्च टॉर्क 250W BLDC मिल रहा है। यह मजबूत और शांत Hero ब्रैंडन की साइकिल दैनिक आवागमन के लिए प्राप्त बिजली खपत करने वाली है। Electric Cycle Price: Rs 33,999.
3. EMotorad Electric Bicycle -17% की छूट
अगली इलेक्ट्रिक बाइक बेहद आकर्षक येलो कलर में आ रही है, जो युवाओं के लिए उत्तम विकल्प है। इस Electric Cycle Hero में ब्रांड ई मोटरैड मिल रही है, जो आपको विद्युत क्रांति की सवारी जैसा महसूस करवाने वाली है। इसमें आपको कई और रंग विकल्प भी मिल रहे हैं अलग-अलग साइज में। यह साइकिल एक बॉटल कीपर से भी लेस है, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान रख सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में गति की संख्या 1 मिल रही है। यह साइकिल सेमि असम्ब्ले कंडीशन में आएगी, जिसमें 90% तक इसको जुड़ा हुआ मिलेगा, बाद में आप इस electric bicycle को बिना किसी मैकेनिक की मदद से खुद ही पूरा असेम्ब्ल कर सकती हैं। Electric Bicycle Price: Rs 24,999.
यह भी पढ़े: बुलेट के जमाने में रखते हैं साइकिलिंग का शौक तो चुनें Best MTB Cycle, इन टॉप ब्रांड्स से / फिट एंड हेल्थी लाइफस्टाइल पर करें स्विच इन Electric Bicycle के साथ, दाम गिरते ही बढ़ गई है डिमांड
4. E MOTORAD Mountain Electric Bicycle -17% की छूट
पहाड़ी इलाके में अगर आप रहते हैं या पहाड़ों में साइकिल चलाने के लिए खरीदनी है, तो आप इस cycle electric का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हटाने योग्य बैटरी के साथ 18 फ्रेम में आ रही है। इसमें 250W बीएलडीसी मोटर भी मिल रही है, जो इसकी स्पीड को बेहतर बनाकर आपको साइकिल चलाने का बेहद अच्छा लुत्फ़ देती है।
इस साइकिल का कलर ब्लू है और इसको पिछले ही महीने में लगभग 50 से ज्यादा लोगों द्वारा ख़रीदा जा चूका है। किफायती Electric Cycle Price में फ़िलहाल यह फ्रंट सस्पेंशन में साइकिल मिल रही है। 400 से ज्यादा लोगों द्वारा इसको रेटिंग देकर बेस सेलर साइकिल बनाया गया है। Electric Bicycle Price: Rs 24,999.
और पढ़े: अपने कदमों पर दौड़ने लगा है आपका नन्हा- मुन्ना तो ये Bicycle For Kids उनके लिए रहेंगी बेस्ट
5. Electric Cycle Hero -8% की छूट
8% छूट पर फ़िलहाल यह साइकिल मिल रही है, लेकिन असल मज़े की बात इस पर लगभग 10% का कूपन अभी ख़रीदने पर मिलना है। यह बेहद बजट के अंदर आ रही Electric Cycle Price 21 स्पीड वाली है। इसका प्रिंट और आकर्षक डिजाइन इसको आजकल युवाओं की पहली पसंद बनाए हुआ है। इसमें व्हील का साइज 21 इंच का है।
इस साइकिल पर फ़िलहाल 24 बैंक ऑफर, दो पार्टनर ऑफर और उसके साथ एक ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस cycle electric में फ्रेम का मटेरियल अलॉय स्टील का है, जो इसको काफी मजबूत और टिकाऊ बनाता है। Electric Cycle Price: Rs 17,499.
Electric Cycle Hero के अन्य बेहतर विकल्प यहां देखें
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।