दिल्ली में शॉपिंग के लिए सारी मार्केट हैं। यहां से आप अपने लिए कपड़े, जूते और एक्सेसरीज की शॉपिंग कर सकती हैं। इनमें से कई मार्केट ऐसी हैं जो सिर्फ एक ही चीज के लिए फेमस होती हैं। इसलिए जब भी हम अपने लिए ज्वेलरी या कपड़ों को खरीदने के बारे में सोचते हैं तो वही मार्केट दिमाग में आती है। इस बार हम आपको एक्सप्लोर कराते हैं ईस्ट दिल्ली का छोटा बाजार यहां पर आपको काफी अच्छी ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी। इनको आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में वियर कर सकती हैं। चलिए आपको घूमाते हैं दिल्ली के सबसे पुराने और फेमस छोटा बाजार।
छोटा बाजार में मिलती है ज्वेलरी (Jewellery Designs For Women)
शाहदरा का फेमस छोटा बाजार काफी पुराना और फेमस है। यहां से लोग हर तरह की चीजों की शॉपिंग करते हैं। लेकिन यहां पर एक गली है जिसे तैलीबाड़ा कहते हैं, वहां पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी काफी अच्छी मिलती है। यहां से आप शादी पार्टी में पहनने के लिए ज्वेलरी खरीद सकती हैं। दुकानों पर आपको लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी मिल जाएगी। आप यहां से पूरा सेट या इयररिंग्स के अलग-अलग डिजाइन भी खरीद सकती हैं।
इस डिजाइन की मिलती है ज्वेलरी
तैलीबाड़ा में आपको स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट, मिरर वर्क ज्वेलरी, पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी जैसे डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहें तो यहां से ज्वेलरी के पूरे सेट खरीद सकते हैं, इसके अलावा इयररिंग्स या मांग टीके की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां से खरीदने पर आपको ज्वेलरी 100 रुपये में 1000 रुपये में मिल जाएंगी। (स्ट्रीट शॉपिंग)
इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान
इस तरह पहुंचे मार्केट
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको शाहदरा मेट्रो स्टेशन पहुंचना है। वहां से 10 मिनट की दूरी पर छोटा बाजार है। उसी के अंदर पहुंचने के बाद आपको इस गली के बारे में जानकारी मिल जाएगी। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है। मार्केट सोमवार को बंद रहती है। (नोएडा के बाजार)
इन चीजों का रखें ध्यान
- जब भी इस मार्केट में जाएं तो अपने साथ ज्यादा पैसों को कैरी न करें वरना चोरी होने का खतरा रहता है।
- इस मार्केट में जाने के लिए एक्सट्रा बैग कैरी करें।
- जब भी बाजार जाएं तो कम्फर्टेबल शूज या चप्पल वियर करें।
- मार्केट में समय से पहुंचे, ताकि समय से वहां से निकल सकें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Herzindagi