दिल्ली के इन 3 मार्केट में 300 रुपये में मिलेंगी डिजाइनर साड़ी

डिजाइनर साड़ी की करनी हैं खरीदारी तो आपको दिल्ली के इन मार्केट में एक बार जरूर करना चाहिए विजिट।

 

Manisha Verma
wholesale saree market in delhi

दिल्ली में कई सारे मशहूर बाजार है। यही कारण है कि दूर- दूर से लोग अपने व्यापार के लिए भी दिल्ली से खरीदारी करने आते हैं। दिल्ली में हमेशा ट्रेड के अनुसार कपड़े मिलते हैं। यही कारण है कि पूरे देश के लोग का सपना होता है कि वह दिल्ली आकर एक बार शॉपिंग करने जरूर जाएं। दिल्ली में कुछ मार्केट ऐसे है जहां आपको काफी मजेदार तरीके के साड़ी देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में आप चाहे तो डिजाइनर साड़ी की खरीदारी करने के लिए दिल्ली के इन मार्केट में एक बार जाकर अनुभव ले सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के मशहूर साड़ी के मार्केट के बारे में बताएंगे।

सीलमपुर मार्केट

शॉपिंग करने के शौकीन के लिए यह मार्केट काफी खास साबित हो सकती हैं। इस मार्केट में आपको कई खास तरीके की साड़ी मिलने वाली हैं। खास बात यह है कि यहां आपको काफी कम दाम पर साड़ी मिलने वाला है। पुराने सीलमपुर की गलियों में बना यह मार्केट अपने लेटेस्ट कपड़ो के लिए मशहूर है। यहां आपको ऐसी साड़ियां मिलने वाली है जो सेलेब्स पहनते हैं। यहां साड़ियों की कीमत 100 से शुरू होती हैं। वहीं 300 रुपये के अंदर आपको काफी प्रकार की साड़ियां मिल जाएगी। ऐसे में आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं नोएडा के ये बाजार, कम बजट में कर सकते हैं अच्छी खरीदारी

कमला नगर मार्केट

अच्छी साड़ी खरीदने के लिए आप कमला नगर मार्केट भी आप चाहे तो जा सकते हैं। यहां की साड़ी की क्वालिटी भी काफी खास होती हैं। यहां आपको साड़ियों का दाम कम भले करवाना होगा लेकिन आप जिस तरीके की साड़ी तलाश रही होगी आपको उस तरीके का साड़ी मिनटों में मिल जाएगा। कई बड़े डिजाइन के साड़ी का फस्ट कापी भी आपको इस मार्केट में मिल जाएगा। यानी की लाखों की साड़ी महज आपको कुछ हजार में मिल जाएगी। यहां साड़ी की शुरुआत 100 रुपये से होती हैं। वहीं 300 के अंदर आपको जॉर्जेट की साड़ी, सूती साड़ी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- दूल्हे की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली में मौजूद ये मार्केट्स

लक्ष्मी नगर मार्केट

यूनिक कलेक्शन की साड़ी खरीदने के लिए आप चाहे तो लक्ष्‍मी नगर मार्केट भी जा सकते हैं। लक्ष्‍मी नगर मार्केट में कई अलग तरीके की साड़ी आपको मिलने वाली हैं। फ्लोरल प्रिंट साड़ी या फिर आप सिंपल साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आपको इस मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। विद्या बालन से लेकर काजोल तक को ऐसी साड़ी को कैरी किए हुए देखा गया है। आपको साड़ी बजट में या किसी को तोहफा देने के लिए खरीदना है तो आपको इस बाजार में 300 के अंदर अच्छी साड़ी मिल जाएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

image credit- freepik

Disclaimer