Valentines Outfits Ideas: वैलेंटाइन डे पर रेड नहीं बल्कि इन कलर आउटफिट्स को करें वियर, दिखेंगी सबसे अलग

वैलेंटाइन डे पर किसी भी आउटफिट को वियर करने से पहले जरूरी है कि आप कलर और डिजाइन का ध्यान रखें।

Mahima Bhatnagar
best colours to valentines day outifts

वैलेंटाइन डे हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन कपल बाहर जाने का प्लान बनाते हैं, जिसके लिए वो कॉन्ट्रास्ट या फिर मैचिंग आउटफिट को वियर करते हैं, ताकि उसे दिन वो अलग और स्पेशल लगे। लेकिन इस बार आप रेड कलर नहीं बल्कि आर्टिकल में बताए गए इन ट्रेंडी कलर को वियर करें। वैलेंटाइन डे के लिए ये भी काफी अच्छे लगते हैं और सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं। 

पर्पल कलर आउटफिट्स (Purple colour Outifit Designs)

Purple colour Outifts

इस वैलेंटाइन डे पर आप पर्पल कलर के आउटफिट्स को वियर कर सकती हैं। ये कलर भी काफी अच्छा लगता है। इसमें आपको काफी अच्छे-अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। आप इस कलर में कट ऑफ ड्रेस को वियर कर सकती हैं। आजकल कट ऑफ ड्रेस काफी ट्रेंड में भी है। ये आपको सीक्वेंस वर्क, मिरर वर्क यहां तक की प्लेन कपड़े में भी मिल जाएगी। जिसे स्टाइल करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। मार्केट से आप इसके अलावा लॉन्ग गाउन, क्रॉप टॉप जींस और टॉप और स्कर्ट को भी वियर कर सकती हैं।

डार्क ब्लू कलर करें वियर (Dress Designs For Valentines Day)

Dark Blue colour Outfits

आप इस वैलेंटाइन पार्टी या फिर डेट के लिए डार्क ब्लू कलर ड्रेस को वियर कर सकती हैं। यह कलर काफी अट्रैक्टिव (शरारा सूट डिजाइन) लगता है साथ ही वियर करने के बाद आपको खूबसूरत और लंबा दिखाता है। इस कलर को अगर आप नाइट पार्टी में वियर करेंगी तो और भी ज्यादा सुंदर लगेंगी। इसमें आप साटन ड्रेस को खरीद सकती हैं, वरना आप चाहे तो वेलवेट कपड़े से तैयार की गई ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश और बोल्ड दिखने के लिए बेस्ट रहेंगे हॉल्टर नेक के ये ब्लाउज डिजाइंस

ब्लैक कलर ड्रेस

Black dress outfits

हर किसी का फेवरेट कलर होता है ब्लैक कलर इस वैलेंटाइन डे पर आप इस कलर को भी वियर कर सकती हैं। ये स्टाइलिश (डेनिम आउटफिट्स) के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव कलर होता है। इसलिए आप इसे भी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए वियर कर सकती हैं। इसमें आपको ब्लैक ड्रेस, टॉप, गाउन, स्लिट कट ड्रेस भी वियर कर सकती हैं।

इन कलर को भी करें वियर

इन कलर के अलावा आप चाहे तो ग्रीन, येलो, पिंक और वाइन कलर को वियर कर सकती हैं। इस कलर की ड्रेस भी काफी अच्छी लगती हैं। इन्हें वियर करके आप भी काफी सुंदर लगेंगी, साथ ही आपका डे भी काफी अच्छा जाएगी। इसलिए आपको भी रेड कलर के अलावा इन कलर को वियर करें।

इसे भी पढ़ें: Blouse Styling Tips: बैकलेस ब्लाउज को देना है स्टाइलिश लुक तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit-Myntra

 
Disclaimer