Best Colour Printers: बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट बनाने से लेकर घर के हर छोटे बड़े पेपर फोटोकॉपी कराने तक की सारी जिम्मेदारियां ज्यादातर घरों में आज भी महिलाओं पर ही होती है. ऐसे में वो आखिर करें तो करें क्या घर और किचन के काम करें या साइबर कैफे और फोटो कॉपी की शॉप के चक्कर काटकर पेपर प्रिंट और स्कैन करवाएं। सॉफ्ट कॉपी के इस जमाने में हार्ड कॉपी की भी लोगों को अक्सर जरूरत पड़ती ही रहती है. ऐसे में घर पर Printer ना होने के कारण बार-बार दुकान पर जाकर पेपर प्रिंट करवाना संभव नहीं हो पाता और काम टलता रह जाता है।
लास्ट मूमेंट पर जब पेपर्स की नीड पड़ती है और आपको किसी भी कारण वश वो ना मिल सकें, तो आपके कई जरूरी काम रह जाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं से खुद को बचाए रखने के लिए घर में एक प्रिंटर होना तो बेहद जरूरी हो गया है, जिसमें आप आधी राात को भी पेपर प्रिंट कर सकेंगे। आप भी अपने घर आज ही एक अच्छा All in one Printer ले आएं, जिसमें आप आसानी से पेपर प्रिंट, कॉपी व स्कैनिंग तक कर सकेंगी। वैसे भी मार्केट नें आजकल एचपी, कैनन, इप्सन और ब्रदर ब्रांड के कलर प्रिंटर्स की भारी डिमांड है व इन्हें इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होती है। आप चाहें तो अपने लिए इन ब्रांड्स के ये कलर प्रिंटर्स ले सकते हैं।
Best Colour Printers: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
बार-बार पेपर प्रिंट करने पड़ते है, कभी ब्लैक एंड व्हाइट तो कभी कलर तो दुकानों के चक्कर लगाना छोड़कर आज ही घर में ले आएं एक अच्छा कलर Printer For Home Use, जिसमें आप घर बैठे आसानी से हर तरह के पेपर प्रिंट, स्कैन व फोटो कॉपी कर सकेंगे। यहां आपको एचपी, कैनन, ब्रदर और इप्सन ब्रांड के सबसे अच्छे कलर प्रिंटर्स के विकल्प मिल जाएंगे, जो कि बढ़िया प्रिंटिंग भी करते हैं व अफॉर्डेबल भी हैं।
1. Brother DCP-T820DW All in one Printer Colour
इस लिस्ट में सबसे पहले आपको ब्रदर ब्रांड के प्रिंटर के बारे में जानकारी दी गई है। ब्रदर का यह प्रिंटर ब्लैक कलर में आता है, जो कि ऑफिस व घरेलू दोनों ही जगह इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट है। इस Brother Printer में यूएबी कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं इस ब्रदर प्रिंटर में ऑटो ड्यूपलेक्स, नेटवर्क रेडी, रिफिलेबल इंक टैंक और ऑटो डॉक्यूमेंट फीडर जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं।
ब्रदर का यह Color Printer विंडोज, मैक और लाइनक्स और हर तरह मोबाइल से कम्पैटिबल है। इस ब्रदर प्रिंटर में आपको 26 पेज पर मिनट की कलर प्रिंटिंग स्पीड मिलती है व 30 पेज पर मिनट की मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड है। इस प्रिंटर में पेपर प्रिंट, फोटो कॉपी व स्कैन सब कुछ हो सकता है। वहीं इस ब्रदर प्रिंटर का वजन भी मात्र 9.6 किलोग्राम है। Brother Printer Price : ₹18,372
2. HP Smart Tank 529 Printer For Home Use
प्रिंटर्स के मामले में एचपी काफी चर्चित व पॉप्युलर ब्रांड है। एचपी कंपनी के प्रिंटर्स की काफी अच्छी बिक्री भी होती है। घरेलू उपयोग के लिए प्रिंटर चाहिए तो यह HP Printer एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस एचपी प्रिंटर के साथ आपको 6000 ब्लैक एंड 6000 कलर पेज दिए जाते हैं। एचपी का यह प्रिंटर मजेंटा कलर में आता है, जिसमें USB 2.0 की बढ़िया कनेक्टिविटी मिल जाती है।
वहीं यह एक Colour Printer है, जिसमें आप A4, B5, A6, DL, एनवेलप और लीगल साइज पेपर आसानी से प्रिंट कर सकेंगे। इस एचपी प्रिंटर का वजन 5030 ग्राम है। वहीं इस एचपी प्रिंटर की कलर पेपर प्रिंटिंग स्पीड 5 ppm है और ब्लैक एंड व्हाइट पेपर प्रिंटिंग स्पीड 12 ppm है। इस एचपी प्रिंटर में 1.0-inch आइकन LCD डिस्पले और यूजर फ्रेंडली बटव मिलती है, जिससे इसे ऑपरेट करना आसान हो जाता है। HP Printer Price : ₹10,799
3. Canon PIXMA E4570 All in One Printer Colour
घर या फिर ऑफिस के इस्तेमाल के लिए प्रिंटर लेना है तो आप कैनन ब्रांड को भी चुन सकते हैं। इस कंपनी के प्रिंटर्स भी इस्तेमाल करने में बेहद आसान होते हैं व उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है। साथ ही कैनन प्रिंटर्स अफॉर्डेबल रेंज में भी आते हैं। यह Canon Printer ऑल इन 1 फीचर के साथ आता है, जिसमें आप घर बैठे पेपर प्रिंट, फोटोकॉपी और स्कैन कर सकेंगे। यह कैनन प्रिंटर बार्डरलेस प्रिंटिंग देता है जिसकी कलर प्रिंटिंग स्पीड 4.4 ppm है और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिग स्पीड 8.8 ppm है।
कैनन का यह Color Printer बहुत 5.8 किलोग्राम का है जिस वजह से बेहद लाइटवेट है। वहीं इस प्रिंटर से आप FAX भी कर सकते हैं व इसमें आपको वाई-फाई और यूएसबी दोनों की कनेक्टिविटी मिल जाती है। यह कैनन प्रिंटर विंडोज 10 / 8.1 / 7 SP1 और मैकOS कंपैटिबल है। Canon Printer Price : ₹8299
और पढ़ें: Printer For Home Use: पलक झपकते ही प्रिंट व स्कैन होंगे पेपर्स इन प्रिंटर फोर होम यूज से जो करते हैं दे दनादन प्रिंटिंग
4. Epson EcoTank L3210 A4 All in One Printer Colour
इप्सन ब्रांड का यह प्रिंटर बढ़िया प्रिंटिंग स्पीड के साथ आता है व इसकी परफॉर्मेंस भी बहुत जबरदस्त है। इप्सन का यह एक ऑल इन वन प्रिंटर है, जो कि रिफिलेबल इंक के साथ आता है। इस Epson Printer में आपको इंक टैंक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। यह इप्सन प्रिंटर इकोनोमिकल भी है और ईको फ्रेंडली हीट फ्री टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इप्सन के इस Colour Printer में आपकी प्रिंटिंग कॉस्ट काफी कम पड़ेगी।
वहीं बात करें इस प्रिंटर के प्रिंट रेजोल्यूशन की तो वो 5760 x 1440 है। इस इपसन प्रिंटर में स्पेस सेविंग डिजाइन और स्पिल फ्री रिफिलिंग होती है। साथ ही यह प्रिंटर A4, A5, A6, B5, C6, DL साइज के मीडिया को सपोर्ट करता है। इपसन का यह प्रिंटर विंडोज XP / XP प्रोफेशनल/ विस्ता / 7 / 8 / 8.1 / 10 विंडोज सर्वर 2003 / 2008 / 2012 / 2016 / 2019 एंड Mac OS X 10.6.8 के कंपैटिबल है। Epson Printer Price : ₹11,999
और पढ़ें: हेलो! Brother Printer Price चेकआउट किया क्या? दनादन प्रिंटिंग, स्कैनिंग के लिए अभी लाएं ये सस्ते प्रिंटर्स
5. HP Deskjet 2331 Printer For Home Use
अक्सर बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स के लिए पेपर प्रिंट करवाने के लिए दुकानों के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं तो आप एचपी के इस प्रिंटर को घर ला सकते हैं, जो कि पेपर प्रिंट, कॉपी और स्कैन अच्छे से कर देता है व इसकी प्रिंटिंग स्पीड भी बढ़िया है। यह HP Printer पर्पल कलर में आता है व स्मॉल ऑफिस के लिए भी सूटेबल है। वहीं इस एचपी प्रिंटर को आप यूएसबी की मदद से आसानी से अपने पीसी से कनेक्ट कर सकेंगे।
एचपी का यह Color Printer रिफिलेबल इंक टैंक और मोबाइल प्रिंटिंग जैसे स्पेशल फीचर के साथ आता है। वहीं इस प्रिंटर में 5.5 ppm की कलर प्रिंटिंग स्पीड और 7.5 ppm की ब्लैक एंड व्हाइट पेपर प्रिंटिंग स्पीड मिलती है। यह एचपी प्रिंटर पोर्टेबल है और कॉम्पैक्ट साइज में आता है, जिसका वेट 4220 ग्राम है। HP Printer Price : ₹3999
Best Colour Printer के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।
FAQ's
1. सबसे अच्छा कलर प्रिंटर कौन सा होता है?
Best Colour Printer- हाई क्वालिटी प्रिंटिंग देते हैं ये प्रिंटर्स
- Brother DCP-T820DW
- HP Smart Tank 529 Printer
- Canon PIXMA E4570
- Epson EcoTank L3210
- HP Deskjet 2331 Printer
2. घरेलू उपयोग के लिए किस प्रकार का प्रिंटर सर्वोत्तम है?
Printer For Home Use के लिए इंकजेट प्रिंटर सबसे बेस्ट हैं क्योंकि ये छोटे होते हैं व इनमें आप आसानी से प्रिंटिग व फोटो कॉपी कर सकेंगे। यहां आपको कलर व ब्लैक एंड व्हाइट हर तरह की प्रिंटिंग करने वाले प्रिंटर्स मिल जाएंगे, जो कि एचपी, कैनन जैसे टॉप ब्रांड्स के हैं व होम और ऑफिस यूज के लिए राइट चॉइस है।
3. सबसे सस्ता प्रिंटर कौन सा है?
इस लिस्ट में शामिल HP Deskjet 2331 Colour Printer सबसे सस्ता व किफायती है व यह एक All in One Printer है, जो कि घर के लिए बेस्ट है। इस प्रिंटर में आप कलर से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह से पेपर, प्रिंट, फोटोकॉप व स्कैन कर सकेंगे। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।