घर की परमानेंट प्रिंटिंग प्रॉब्लम का एक मात्र उपाय हैं ये Canon Printers, जो करते हैं दनादन प्रिंटिंग

Best Canon Printer: घर में पेपर प्रिंट, फॉटोकॉपी व स्कैनिंग के लिए सबसे अच्छे हैं कैनन ब्रांड के ये 5 प्रिंटर, स्पीड है मस्त और प्राइस जबरदस्त। 

Mansi Shukla
Canon Printer Price

Best Canon Printer: घर के हजारों कामों के बीच अगर बार-बार आपको पेपर प्रिंट करवाने के लिए मार्केट जाना पड़ता है, तो हम समझ सकते हैं कि आपका जरा से काम के पीछे कितना समय व पैसा दोनों ही बर्बाद होता होगा। मगर आप चाहें तो हर घर की इस परमानेंट प्रिंटिंग वाली समस्या से हमेशा के लिए अपना पीछा छुड़ा सकते है वो भी बिना ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किए। अब देखिए जब तक आपके घर में ही एक अच्छा प्रिंटर नहीं होगा तब तक आपको एक पेपर फोटोकॉपी करवाने के लिए भी दुकानों के चक्कर तो मजबूरन काटने पड़ेंगे। इससे बेहतर है कि स्मार्ट तरीका अपनाएं घर में आज ही एक नया Printer लगवाकर अपने समय व पैसों दोनों की बचत करें।

मार्केट में आजकल कैनन ब्रांड के प्रिंटर्स काफी डिमांड में है व इनकी कीमत भी बेहद कम है, जो कि 3 हजार से शुरू होकर 15 हजार तक जाती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए या फिर ऑफिस के लिए एक प्रिंटर लेना चाहते हैं, तो कैनन ब्रांड के Best Printers का ही चुनाव करें, जो कि मिनटों में पेपर प्रिंट, फोटोकॉपी व स्कैनिंग सब कुछ कर देते हैं, वो भी बिना समय गवाए। 

Best Canon Printer: प्राइस, फीचर्स और विकल्प

आपके लिए यहां कैनन के बेस्ट प्रिंटर्स की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिससे पेपर प्रिंट करवाने के लिए बार-बार दुकान के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कैनन के ये Best Printer For Home Use के लेए बहुत अच्छे हैं, जो कि दनानदन प्रिंटिंग, फोटोकॉपी, स्कैनिंग करते हैं। वहीं यह सभी प्रिंटर आपको ढाई हजार से लेकर 15 हजार तक के प्राइस रेंज में मिलते हैं, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट और कलर हर तरह की प्रिंटिंग कर सकते हैं व इनका साइज भी काफी कॉम्पैक्ट है। 

1. Canon PIXMA MegaTank G3000 Colour Printer    

कैनन काफी पुराना और पॉप्युलर ब्रांड है, इसलिए जब घर के लिए प्रिंटर लेने की बात होती है तो भी इस कंपनी का नाम सबकी जुबान पर सबसे पहले आता है। कैनन का यह प्रिंटर इंकजेट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। वहीं इस Canon Printer में आपको प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों ही फंक्शन मिलते हैं। यह कैनन प्रिंटर साइज में भी कॉम्पैक्ट है व इसका वेट 5800 ग्राम है, जो कि ज्यादा स्पेस भी कवर नहीं करता है। Best Canon Printers

यहां देखें

वहीं कैनन के इस Color Printer में आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है और इसकी कॉस्ट पर प्रिंट भी मात्र 9 पैसे है। यह कैनन प्रिंटर विंडोज 10, 8, 7 व विंडो 7 SP1,विंडोज Vista SP2, विंडोज XP SP3, मैक ओएस व मोबाइल फोन कम्पटिबल है। वहीं इसमें आप बार्डरलेस व हाई प्रिंटिंग भी कर सकते हैं। इस कैनन प्रिंटर की कलर प्रिंटिंग स्पीड 5 पेज पर मिनट और मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड 8.8 पेज पर मिनट है। Canon Printer Price : ₹13,749

2. Canon imageCLASS LBP6030W Wi-Fi Mono Printer  

व्हाइट कलर में आने वाला यह कैनन प्रिंटर घर और ऑफिस दोनों के इस्तेमाल के लिए बढ़िया विकल्प है। वहीं अगर आपने घर में ही ऑफिस बना रखा है तब तो समझिए ये दोनों ही जगह के लिए सूटेबल है। यह कैनन प्रिंटर लेजर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें आप पेपर प्रिंटिंग से लेकर स्कैनिंग व फोटोकॉपी मिनटों में कर सकेंगे। कैनन का यह Laser Printer सिंगल फंक्शन है जिसमें आप ब्लैक एंड व्हाइट पेपर प्रिंट कर सकेंगे। इस कैनन प्रिंटर की मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड 18 पेज पर मिनट है, जो कि बहुत जबरदस्त है। Best Canon Printers

यहां देखें

वहीं इस Canon Printers का एनर्जी कंजप्शन भी कम है व यह लो मेनटेनेंस है। इस कैनन प्रिंटर में मोबाइल प्रिंटिंग भी इनेबल की जा सकती है। वहीं यह कैनन प्रिंटर वाई-फाई और USB कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह कैनन प्रिंटर मात्र 5 किलोग्राम का है और यह प्रिंटर Ios कम्पैटिबल है। Canon Printer Price : ₹12,499

3. Canon PIXMA E477 Colour Printer    

अमेजन पर लगभग 10 हजार लोगों द्वारा रेटिंग पाने वाले कैनन के इस प्रिंटर को हाल-फिलहाल में 300 से भी ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन परचेज किया है व इसकी परफॉर्मेंस को सराहा है। यह कैनन का एक ऑल इन वन प्रिंटर है, जिसमें आप फोटकॉपी, प्रिंट व स्कैनिंग सब कुछ कर सकेंगे। यह कैनन का Best Printer ब्लू एंड व्हाइट कलर में आता है जो कि देखने में भई बहुत बढ़िया लग रहा है। इस कैनन प्रिंटर में आपको स्कैन टू ई-मेल, कैनन SELPHY एप के द्वारा प्रिंटिंग जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं। Best Canon Printers

यहां देखें

वहीं यह कैनन प्रिंटर मैक OS X v10.8.5, विंडोज 10, 8, विंडोज 7 SP1, विंडोज विस्टा SP2 कंपैटिबल है। इस कैनन Color Printer की कैट्रिज कोस्ट भी काफी कम है। साथ ही इस कैनन प्रिंटर में ऑटो पावर ऑन और फ्लैटबेड स्कैनर भी दिया गया है। इस कैनन प्रिंटर की कलर प्रिंटिंग स्पीड 4 पेज पर मिनट और मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड 8 पेज पर मिनट है। यह कैनन प्रिंटर काफी लाइटवेट भी है। Canon Printer Price : ₹5,599

और पढ़ें: Best Colour Printer: कोरे कागज में भरेंगे मनचाहा रंग ये कलर प्रिंटर्स, जो करते हैं मिनटों में प्रिंट, स्कैन व फोटोकॉपी

4. Canon PIXMA MG3070S Colour Printer   

अगर आपको भी अक्सर घर में बच्चों के रंग बिरंगे प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए बार-बार पेपर प्रिंट करवाने बाहर जाना पड़ता है तो आप यह 5 हजार से भी कम कीमत में आने वाले कैनन प्रिंटर को घर ला सकते हैं, जो कि ब्लैक कलर में स्टाइलिश व कॉम्पैक्ट बॉडी डिजाइन में आता है। यह Canon Printers मोबाइल एप, वाईफाई और USB कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। वहीं इस कैनन प्रिंटर में आप कलर एंड ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह से प्रिंटिंग कर सकेंगे।Best Canon Printers

यहां देखें

यह कैनन का Inkjet Printer है जो कि घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट माने जाते हैं। वहीं इस कैनन प्रिंटर में आपको ड्यूपलेक्स प्रिंटिंग फीचर भी मिलता है। यह कैनन पेपर A4, A5, B5, लेटर, लीगल, 4 x 6", 5 x 7",एनवेलप (DL, COM10), स्क्वेयर (5 x 5") साइज में आने वाले पेपर्स पर आसानी से प्रिंटिंग कर देता है। वहीं यह कैनन प्रिंटर वायरलेस है और इसमें ऑटो पावर ऑन का स्पेशल फीचर भी मिल रहा है।  Canon Printer Price : ₹4449

और पढ़ें: Printer For Home Use: पलक झपकते ही प्रिंट व स्कैन होंगे पेपर्स इन प्रिंटर्स फॉर होम यूज में जो करते हैं दे दनादन प्रिंटिंग

5. Canon Pixma TS207 Single Function Inkjet Printer 

अगर आप सस्ते रेंज में आने वाला एक अच्छा प्रिंटर लेना चाहते हैं तो कैनन का यह इंकजेट प्रिंटर आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस कैनन प्रिंटर में आपको सिंगल फंक्शन प्रिटिंग मिलती है। यानी कि इस प्रिंटर में आप सिर्फ पेपर प्रिंट कर सकेंगे। यह Printer Canon Price और फीचर्स दोनों में बढ़िया है। वहीं इस कैनन प्रिंटर की ब्लैक एंड व्हाइट पेपर प्रिंटिंग स्पीड 7 पेज पर मिनट और कलर प्रिंटिंग स्पीड 4 पेज पर मिनट है।Best Canon Printers

यहां देखें

यह कैनन प्रिंटर में विंडोज 10, विंडोज 8.1, विंडोज 7 SP1, मैक ओएस X v10.10.5 ~ v10.11, मैक OS v10.12 कंपैटिबल है व इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। यह कैनन प्रिंटर मात्र 2.5 किलोग्राम का है जो कि कम स्पेस में भी आसानी से फिट हो जाएगा। इस प्रिंटर में आपको बार्डर लेस प्रिंटिंग मिलती है व कैनन का यह प्रिंटर इंकजेट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पेपर प्रिंट करता है। Canon Printer Price : ₹2299

Best Printers In India के अन्य विकल्प यहां देखें। 

Image Credit: Freepik

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

FAQ

  • 1. सबसे अच्छा प्रिंटर कौन सा होता है?

    कैनन ब्रांड के प्रिंटर्स सबसे अच्छे होते हैं। इन प्रिंटर्स की प्रिंटिंग स्पीड भी अच्छी होती है, साथ ही यह काफी अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में आते हैं। यहां दिए गए कैनन के Best Printers के सभी विकल्प होम और ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट हैं।
  • 2. घरेलू उपयोग के लिए किस प्रकार का प्रिंटर सर्वोत्तम है?

    Best Printer For Home Use के लिए इंकजेट प्रिंटर सबसे बेस्ट हैं क्योंकि ये छोटे होते हैं व इनमें आप आसानी से प्रिंटिग व फोटो कॉपी कर सकेंगे। यहां आपको कलर व ब्लैक एंड व्हाइट हर तरह की प्रिंटिंग करने वाले प्रिंटर्स मिल जाएंगे। साथ ही Canon Pixma TS207 Single Function Inkjet Printer का एक अच्छा व किफायती विकल्प है।
  • 3. सबसे सस्ता प्रिंटर कौन सा है?

    इस लिस्ट में शामिल Canon Pixma TS207 Single Function Inkjet Printer सबसे सस्ता व किफायती है व इस प्रिंटर में आप कलर से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह से पेपर, प्रिंट, फोटोकॉपी व स्कैन कर सकेंगे। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।
Disclaimer