Baby Carriers: कितनी बार ऐसा होता है जब बच्चे के कारण माता-पिता कही बहार जाने का प्लान कैंसिल कर देते है। क्योंकि गोद में उठाकर बच्चे को घूमना आसान नहीं होता, लेकिन कभी-कभी मज़बूरी में यह करना भी पड़ता है। कभी आधे रास्ते तक पिता उठाते है, तो कभी माँ लेकिन फिर घर आते-आते दोनों ही काफी ज्यादा थक जाते हैं। ऐसे में आप अपने Kids के लिए बेबी कैरियर क्यों नहीं ट्राई करते?
बेबी कैरियर आजकल काफी माता-पिता ख़रीद रहे है इसकी मदद से आप अपने बच्चे को कमर पर बैठकर आसानी से कही पर भी लेकर जा सकती हैं। इन Baby Carriers में पूरी तरह से आपके हाथों व कमर पर वजन नहीं पड़ता है, बल्कि ओवरऑल बॉडी पर थोड़ा-थोड़ा जाता है, जिसके कारण शरीर में ज्यादा एनर्जी रहती है।
यह भी पढ़े: Sight Words for Kids बचपन में ही बच्चों को बनाइए होशियार यहां मौजूद बुक से
Baby Carriers: टॉप पिच फॉर यू
यह बाजार में आपको किसी आम दुकान पर देखने को नहीं मिलने वाले है और जहां मिलेंगे वहां इनके दाम भी आसमान को छूने वाले होंगे। ऐसे में बिना वक्त बर्बाद किए किफायती कीमत पर इन Baby Carrier को ख़रीदे। अगर आपके किसी जानने वाले के घर बेबी हुआ है, तो आप उनको यह गिफ्ट भी कर सकती हैं।
1. MEDITIVE Baby Carrier -33% की छूट
यह बेबी कैरियर डिटैचेबल हिप सीट के साथ 3 इन 1 काम करने वाला आ रहा है। इस Baby Carriers का एर्गोनॉमिक डिज़ाइन है, जो नीले रंग में आ रहा है। पिछले महीने में इसको 1 हज़ार+ ग्रहकों ने ख़रीदा है, जिसके कारण आप इस पर आंख बंद कर भरोसा कर सकती हैं।
यह age of infant 0 से 36 महीने के बच्चे के लिए परफेक्ट है। बेबी कैरियर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे या तो दोनों एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है या इसे अलग से भी इस्तेमाल किया जा सकता है केवल हिप सीट के रूप में और अलग से भी केवल बेबी कैरियर के रूप में। MEDITIVE Baby Carrier Price: Rs 1,740.
और पढ़े: Barbie Doll House अपनी लाडली परी को दें ये सुन्दर से बार्बी डॉल हाउस का तोहफा
2. Luvlap Royal Hip Seat Carrier -29% की छूट
अगला बेबी कैरियर बच्चे को बैठने के लिए 4 कैरी पोजीशन वाला है, जिस्मे अंदर की ओर, बाहर की ओर, अंदर की ओर सीट और बाहर की ओर मुख किये सीट स्टाइल है। इस Baby Carrier में 3 बेल्ट, 2 कंधे की बेल्ट और बेहतर काठ के समर्थन के लिए एक कमर की बेल्ट भी दी जा रही है।
पीठ और गर्दन की रक्षा करने के लिए इसमें सुपीरियर पैडिंग दी हुई है। वही infants को ले जाने पर वयस्क की पीठ पर तनाव कम करने के लिए इसको अच्छे से डिज़ाइन किया गया है। Luvlap Royal Hip Seat Carrier Price: Rs 1,498.
3. Mylo Baby Carrier Bag -30% की छूट
यह बेबी कैरियर 4 आरामदायक कैरिंग पोजीशन के साथ आ रहा है, जो age of infant 0 से 3 साल के लिए बेस्ट है। यह लाइटवेट और ट्रैवल फ्रेंडली है, जिसमें पैडेड नेक और शोल्डर सपोर्ट काफी अच्छा मिल जाता है। इसका कलर नेवी ब्लू आ रहा है।
इसको पिछले महीने में 200+ खरीदा गया है, ऐसे में आप इसकी क्वालिटी पर ज्यादा सोच विचार ना करें। यह Baby Carriers में सबसे बेस्ट है क्योंकि यह काफी एडजस्टेबल और आरामदायक है। Mylo Baby Ca rrier Bag Price: Rs 1,399.
4. Trumom Baby Carrier -73% की छूट
अगला 3-इन-1 बेबी कैरिएर है, जो 0 से 36 महीने के infants के लिए बेस्ट है। पिछले महीने में इसको 1 हज़ार+ कस्टमर ने खरीदा है। इसमें गहरे, नर्म पैडेड साइड विंग्स के साथ साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन दिया हुआ है, जो बच्चे के सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करता है।
इस Baby Carrier में एडजस्टेबल और नर्म पकड़ वाले हैंडल है, जिसकी मदद से बच्चे को आराम से उठाया जा सकता है और चेस्ट पैड लगाकर कही भी ले जाया जा सकता है। Trumom Baby Carrier Price: Rs 1,068.
5. Chinmay Kids Adjustable Baby Carrier -58% की छूट
4-इन-1 समायोज्य वाला यह बच्चों का कैरियर बैग है, जो infants को ले जाने हेतु स्लिंग, बैक, फ्रंट कैरियर बच्चों के लिए सुरक्षात्मक बेल्ट और बकल स्ट्रैप के साथ आ रहा है।
इस बच्चों वाले Baby Carriers के साथ बच्चे को अंदर और बाहर निकालना आसान है। ले जाने हेतु 4 अवस्थाओं की मोड चेस्ट वे, कंगारू स्टाइल, पीठ पर ले जाने, क्रॉस आर्म इत्यादि भी मिल रहा है। Chinmay Kids Adjustable Baby Carrier Price: Rs 499.
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।