Best Assembly Luggage: जब हम कहीं घूमने जाने का प्लान करते है तो सबसे कठिन टास्क यही होता है कि कपड़े और जरूरी सामानों की पैकिंग कैसे कि जाए क्योंकि अगर कोई भी सामान छूट जाता है तो सफर में काफी दिक्कत आ जाती है ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बन रहा है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए बेस्ट Trolley Bag के बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं। इनमें आपकी फैमिली के कपड़े से लेकर सफर में इस्तमाल होने वाला जरूरी सब सामान आसानी से अजायेगा। इन असेंबली लगेज बैग को काफी ड्यूरेबल और मजबूत तरीके से बनाया गया है तो अगर आप इन्हें एक बार लेते है तो ये आपका साथ काफी लंबे समय तक देगी। साथ ही इन सभी बैग को काफी अट्रैक्टिव लुक में डिजाइन किया गया है, जब आप इनको लेकर बाहर जायेंगे तो लोग एक बार तो आपसे पूछ ही लेंगे की कहा से खरीदा। अट्रैक्टिव लुक के साथ-साथ इन Suitcase Bag में आपको कई डिफरेंट कलर्स भी देखने को मिले जायेंगे जिन्हें आप अपने पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं।
इन लगेज बैग में आपको मजबूत स्पिनर व्हील्स भी लगे मिलते है तो अब बैग उठाने का भी झंझट खत्म क्योंकि इन व्हील की मदद से आप इन बैग को आसानी से कैरी कर सकते हैं तो ये आपको बिल्कुल भी भारी नहीं लगेंगे। साथ ही इन Luggage Bags में आपके सामान की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए फिक्स्ड कॉम्बिनेशन लॉक भी लगाया गया है, जिससे आप अपना कीमती सामान इन बैग में रख के निश्चिंत हो सकते हो तो सोच क्या रहे हो इन बैग को ऑर्डर करों और अपने अगली ट्रिप हो खुशनुमा बनाओ।
Best Assembly Luggage: कॉम्बिनेशन लॉक, स्क्रैचप्रूफ पॉलीकार्बोनेट बॉडी
होली आने वाली है अगर ऐसे में आप भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने का प्लान बना रहे है और ये सोच रहे है की प्लान तो बना लिया पर कपड़े किसमें रखे जाए। अगर आपके दिमाग में यही बात चल रही है तो आपकी इस परेशानी का सॉल्यूशन हम लेकर आए है जी हां आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कई बेस्ट Travel Bag For Men जानकारी लेकर आए है, जिन्हें लड़कियां भी आपने लिए चुन सकती हैं। इनमें आपको अलग-अलग क्षमता मिल रही है, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
1. Assembly Luggage Polycarbonate 55 cms - 24%
यह असेंबली केबिन लगेज आपको 55 सेमी की क्षमता एक साथ मिल रहा है। साथ ही यह शानदार Trolley Bag आपको पॉलीकार्बोनेट फैब्रिक में मिल रहा है, जो जल्दी खराब या टूटता नहीं है। इस प्रीमियम हार्डसाइड सूटकेस ट्रॉली में आप अपना बहुत सारा सामान आराम से फिट कर सकते हैं। इस असेंबली लगेज बैग को आप फ्लाइट ट्रैवल से लेकर पहाड़ों तक में आराम से लें जा सकते हैं।
साथ ही यह पानी और खरोंच से बचता है। इस Suitcase Bag में आपको कई कम्पार्टमेंट मिल रहे है, जिसमें आप अलग-अलग तरह का सामान फिट कर सकते हैं। इस असेंबली लगेज में आपको पैकिंग ऑर्गनाइज़र किट मिलती है, जिसमें 1 टॉयलेटरी किट, 1 पैकिंग क्यूब और 1 जूता बैग मिलता है। इस असेंबली लगेज बैग में आपको पिंक कलर से लेकर वाइट कलर के ऑप्शन मिल रहे है। Assembly Luggage Price: Rs 5,699
2. Assembly Large Trolley Bags - 38%
चेक में आने वाला यह शानदार बैग आपको 2 का सेट में मिल रहा है, जिसे आप छोटी और बड़ी दोनों ट्रिप पर लें जा सकते हैं। यह Luggage Bags आपको नेवी ब्लू कलर में मिल रहा है। इन असेंबली लगेज बैग में आपको एक केबिन लगेज 28 इंच और दूसरा केबिन लगेज 20 इंच में मिल रहा है। यह बैग आपको 100% पॉलीकार्बोनेट फैब्रिक में मिल रहा है।
इस असेंबली लगेज बैग में आपको शानदार स्पिनर व्हील मिल रहे है, जो आपके सामान को आसानी से कहीं भी लें जाने में पूरी मदद करते हैं। यह Travel Bag For Men को लड़कियां भी अपने लिए चुन सकती है। यह टीएसए लॉक ट्रॉली असेंबली लगेज बैग है, जो आपके सामान की सुरक्षा के लिए बेस्ट है। यह बैग आपकी हर ट्रिप पर ले जाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। Assembly Luggage Price: Rs 10,499
3. Assembly Polyester Overnighter Laptop Trolley Bag - 24%
बजट में आने वाले इस Suitcase Bag में आपको काफी अच्छा स्पेस मिल रहा है, जिसकी वजह से आप इसको आपने साथ किसी भी ट्रिप पर ले जा सकते हैं। इस असेंबली लगेज में आपको अलग से लैपटॉप केबिन मिल रहा है, जिसमें आप 16 इंच वाले लैपटॉप को आराम से रख सकते हैं। साथ ही यह असेंबली लगेज आपके बजट में आराम से फिट हो जाता है।
साथ ही यह पैकिंग क्यूब, टॉयलेटरी किट, जूता बैग स्पेस के साथ आता है। इस Trolley Bag में आपके फोन और टैबलेट को चलते-फिरते चार्ज करने के लिए इन-बिल्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आउटलेट मिलता है। वहीं यह असेंबली बैग पॉलिएस्टर के साथ बनाया है, जो इसको काफी मजबूत बनता है। यह बैग आपको कॉम्बिनेशन लॉक के साथ मिल रहा है, जो आपके सामान का ख्याल रखता है। Assembly Luggage Price: Rs 3,799
ये भी पढ़ें: मालदीव छोड़ कर लक्षद्वीप जाने की हैं तैयारी? American Tourister और Safari में से कौन सा Trolley बैग रहेगा सही?
4. Assembly Hard Sided Cabin Luggage - 33%
यह असेंबली हार्ड साइड केबिन लगेज बैग आपको 55 सेमी की क्षमता के साथ मिल रहा है। यह Travel Bag For Men काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ मिल रहा है, जिसे लड़के और लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। यह असेंबली बैग प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट है, जो जल्दी खराब या टूटता नहीं है।
इस असेंबली बैग में आपको फॉरेस्ट ग्रीन के अलावा कई और कलर मिल रहे है, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। इस Luggage Bag में आपको बढ़िया क्वालिटी के पहिये मिल रहे है, जिसकी वजह से आप इसको आसानी से कहीं भी लें जा सकते हैं। साथ ही यह असेंबली बैग बढ़िया स्पेस में आता है, जिसकी वजह से आप इस बैग में अपना बहुत सारा सामान आपने साथ लें जा सकते हैं। Assembly Luggage Price: Rs 3,999
ये भी पढ़ें: Best Skybags Luggage: लिख कर लें! लॉन्ग से लेकर शार्ट ट्रिप में ये बनेंगे आपकी पहली पसंद, कम्फर्ट हो या स्टाइलिश डिजाइन सब में है बेस्ट | American Tourister Trolley Bags: हनीमून पर जाना है, तो इन ट्रॉली बैग में करें पैकिंग, ट्रेवल करना होगा आसान
5. Assembly Hard-Sided Check Luggage - 33%
यह बैग आपको 65 सेमी में मिल रहा है, जिसमे आपको काफी सारा सामना रखने के लिए स्पेस मिल रहा है। यह Trolley Bag आपको हार्ड मेटीरियल में मिलता है, जिसकी वजह से यह जल्दी खराब नहीं होता। वहीं यह असेंबली बैग आपको 100% पॉलीकार्बोनेट के साथ मिलता है। यह असेंबली बैग पानी और खरोंच से आपके सामान को बचता है।
इस असेंबली बैग में आपको टीएसए लॉक मिल रहा है, जिसकी वजह से आप इसको अपने साथ कहीं भी लें जा सकते हैं। साथ ही इस Suitcase Bag में आपको स्पिनर व्हील मिल रहे है, जिसकी वजह से आप इसको आसानी से आपने साथ कहीं भी लें जा सकते हैं। वहीं यह आपको पैकिंग ऑर्गनाइज़र किट में मिल रहा है, जिसमें आप अपना सारा सामान अलग-अलग रख सकते हैं। Assembly Luggage Price: Rs 5,699
Assembly Luggage के और ऑप्शन यहां देखें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।