Best 4k Projectors in India: ज्यादा पैसे देकर क्या फायदा जब कोई काम सस्ते में हो सकता है। अब हर बार किसी भी नई मूवी को देखने के लिए थिएटर जाना मु्श्किल हो जाता है, ऐसे में घर को सिनेमा हॉल में कैसे बदल दें? अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है तो हमारी इस लेख में आपको जवाब मिलने वाला है। दरअसल हम आपके लिए बेस्ट प्रोजेक्टर इन इंडिया के ऑप्शन लेकर आ गए हैं जो अलग-अलग फीचर्स और दाम में पेश किए गए हैं।
मनोरंजन भी पूरा चाहिए लेकिन बाजार में मिलने वाली भीड़ और बिजी लाइफ को कैसे मैनेज करें, ये सवाल का जवाब नहीं है आपके पास, तो आप Best Projectors की मदद से अपनी इस दुविधा को हल कर सकते हैं। कम दाम में आने वाला ऐसा प्रोडक्ट है जो आपको घर पर ही हर मूवी का मजा देता है वो भी थिएटर की फील के साथ। वहीं आपको यहां पर 6,330 रूपये की शुरूआती कीमत के Best Projectors In India के यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए गए विकल्प देखने को मिल रहे हैं। बता दें बेहतरीन साउंड देने के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ पेश किए जाने वाले ये प्रोजेक्टर आपको दमदार पिक्चर क्वालिटी के साथ आने के लिए 4k रेजोल्यूशन में भी देखने को मिल जाएंगे। लेटेस्ट तकनीक से लेस ये प्रोजेक्टर आपको बढ़िया डिस्पले के अलावा बड़े स्क्रीन साइज के साथ मिलते हैं जो दमदार पिक्चर क्वालिटी देने का काम करते हैं।
Best 4k Projectors in India: दाम, फीचर्स और विकल्प
4K वीडियो क्वालिटी में सुपरहीट मूवी देखना का मजा देने वाले इन प्रोजेक्टर में आपको बढ़िया कनेक्टिविटी और ईजी टू यूज फीचर्स भी मिल रहे हैं। साथ ही इन प्रोजेक्टर को आप घर के अंदर और बहार दोनों जगह इस्तेमाल में ले सकते हैं। तो चलिए अब इंतजार किस बात का, जल्दी से नजर डाल लेते हैं इन प्रोजक्टर की लिस्ट पर।
1. EGate Projector For Home- 19% ऑफ
किफायती दाम में आ जाने वाले इस प्रोजेकेटर में आपको फुल एचडी 1080p नेटिव और 4K सपोर्ट मिलता है। वहीं ये 210 इंच तक के स्क्रीन साइज को सपोर्ट करने का काम करता है।
वाई-फाई कनेक्टिविटी के ऑप्शन के साथ आने वाला Best Projector in India आपको एंड्रॉइड 9.0 प्रीइंस्टॉल्ड नेटफ्लिक्स के साथ, प्राइम, हॉटस्टार, सोनी लाइव जैसे प्लेटफॉर्म का आनंद लेने का मौका मिलता है। वहीं इस प्रोजेक्टर में आपको क्वाड कोर सीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम के साथ ब्लूथूट 4.0 का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। 4k Projector Price: Rs 12,990
क्यों खरीदें
- डिजिटल ज़ूम इन और ज़ूम आउट
- एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस
- वायरलेस स्क्रीन मिररिंग
- मैनुअल और 45o 4पी+4डी डिजिटल कीस्टोन
क्यों न खरीदें
- न लेने का कोई कारण नहीं है।
2. YABER Projector For Home- 37% ऑफ
1920 x 1080 डिस्प्ले रेज्योलेशन के साथ आने वाला यह Best 4k Projectors 210 इंच के स्क्रीन साइज तक के लिए बढ़िया रहता है। साथ ही इस प्रोजेक्टर में आपको 3.5 मिमी ऑडियो आउट जैक, एंड्रॉइड 9.0 प्रीइंस्टॉल्ड नेटफ्लिक्स के साथ प्राइम, हॉटस्टार और सोनी लाइव जैसे प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं।
यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए इस Projector For Home With Screen की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं जो इसे यूज करने में आसान बनाता है। 4k Projector Price: Rs 18,990
क्यों खरीदें
- 1920 x 1080 डिस्प्ले
- 210 इंच स्क्रीन
- 3.5 मिमी ऑडियो आउट जैक
- कनेक्टिविटी फीचर्स
क्यों न खरीदें
- न खरीदने का कोई कारण नहीं है।
3. Zebronics Projector For Home With Screen- 56% ऑफ
हमेशा से ही डिमांड में रहने वाले इस Projectors In India को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। इसके साथ ही ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएगा। वहीं इस प्रोजेक्टर में कंपनी आपको किफायती दाम में बिल्ट इन स्पीकर, कॉमपैक्ट डिजाइन के साथ रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जो इसे यूज करने में आसान बनाने का काम करती है।
1080p फुल एचडी डिस्प्ले, 5VDC सपोर्ट और 1280 x 720 डिस्पले जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। वहीं ये प्रोजेक्टर आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन और 150 इंच के स्क्रीन के साथ मिलता है। 4k Projector Price: Rs 6,300
क्यों खरीदें
- किफायती दाम
- 1080p फुल एचडी डिस्प्ले
- यूज करने में आसान
- कनेक्टिविटी फीचर्स
क्यों न खरीदें
- परफॉरमेंस और कनेक्टिविटी से ग्राहक न खुश।
और पढ़ें: मूवी डेट से लेकर ऑफिस मीटिंग तक ये Best Android Projectors रहेंगे आपके लिए बेस्ट | शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी वाले ये Zebronics Projector मिनटों में आपके घर को बना देंगे सिनेमा हॉल
4. Portronics Beem Projector For Home With Screen- 60% ऑफ
एक स्टाइलिश डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किए जाने वाले इस Best Projectors की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले इस प्रोडक्ट की बात करें तो प्रोटोनिक्स कंपनी आपको इसमें बिल्ट-इन स्पीकर, वाइड कम्पैटिबिलिटी, ट्रू सिनेमैटिक के साथ मल्टीपल इंटरफेस, रिमोट कंट्रोल और 250 एएनएसआई ल्यूमन्स के अलावा 1080पी एचडी रेजोल्यूशन जैसे स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
इसके साथ ही ये प्रोटोनिक्सर प्रोजेक्टर आपको एंड्राइड 9.0 का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं ये Projectors In India आपको 200 इंच तक के स्क्रीन साइज पर अपने पसंद के कॉनटेंट को इन्जॉय करने की अनुमति देता है। इसके साथ ही इसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ स्क्रीन मीररिंग का फीचर भी मिलता है। 4k Projector Price: Rs 13,999
क्यों खरीदें
- ट्रू सिनेमैटिक
- वाइड कम्पैटिबिलिटी
- प्रीमियम क्वालिटी
- बिल्ट-इन स्पीकर
क्यों न खरीदें
- न खरीदने का कोई कारण नहीं है।
और पढ़ें: रोमांटिक मूवी डेट के लिए अब BenQ Projector देंगे आपका साथ, घर पर ही बन जाएगा सिनेमा हॉल जैसा माहौल
5. Zebronics Projector For Home- 53% ऑफ
एक स्टाइलिश डिजाइन और छोटे डिजाइन में आने वाला यह प्रोडक्ट अपनी जगह Best 4k Projectors की लिस्ट में बना ही लेता है। वहीं आपको इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ डुअल बैंड वाई-फाई का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा।
टैबलेट के साथ आसानी से यूज हो जाने वाले Best Projectors In India में आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी और एचडीएमआई कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। वहीं कंपनी इसे वायरलेस, पोर्टेबल और बिल्ट-इन वाई-फ़ाई जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ पेश करती है। 4k Projector Price: Rs 19,999
क्यों खरीदें
- डुअल बैंड वाई-फाई
- डॉल्बी ऑडियो
- वायरलेस और पोर्टेबल
- कनेक्टिविटी ऑप्शन
क्यों न खरीदें
- क्वालिटी से ग्राहक खुश नहीं है।
Best 4k Projectors In India के और ऑप्शन यहां चेक करें।
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।