मूवी डेट इन होम के लिए परफेक्ट हैं ये Best 4K Projector, बढ़िया विजुअल और ब्राइटनेस से माहौल होगा रंगीन

Best 4K Projector: घर पर ही बिताना है टाइम लेकिन चाहिए एक परफेक्ट मूवी डेट तो ये बेस्ट प्रोजक्टर करेंगे आपकी मदद, यहाँ देखें ऑप्शन।

Shruti Dixit
Mobile Projector

Best 4K Projector: ये बात तो सच है कि थिएटर में जाकर मूवी देखने में तो बहुत मजे आते हैं लेकिन हर बार ऐसा करना पॉसिबल नहीं होता है क्योंकि हर बार इतना टाइम होना मुमकिन नहीं है। हांलाकि ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं Mini Projector के जबरदस्त ऑप्शन,  जिन्हें आप अमेजन के जरिए अच्छे ऑफ पर खरीद सकते हैं। इन प्रोजेक्टर की मदद से आप घर बैठेकर ही बड़े पर्दे पर मूवी, गेम और सीरीज का मजा ले सकते हैं। साथ ही इनकी मदद से आप घर पर ही एक अच्छी मूवी डेट भी एंजॉय कर सकते हैं।

अगर प्रोजेक्टर की बात करें तो आप घर बैठकर ही इस छोटी सी डिवाइस की मदद से बड़े पर्दे की स्क्रीन यानि की सिनेमा हॉल का मजा ले सकते हैं। इन Projector With Screen में आपको हाई रिजोल्यूशन मिल रहा है, जो बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देने का काम करता है। वहीं इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके साथ ही ये सभी प्रोजेक्टर्स कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आ रहे हैं, जो कम स्पेस में ही एडजस्ट हो जाते हैं।

Best 4K Projector: जबरदस्त फीचर्स से घर बनेगा सिनेमा हॉल

यहाँ पर बताए जा रहे प्रोजेक्टर न सिर्फ यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं बल्कि आपके पैसे बचाते हुए भारी छूट पर मिल रहे हैं। वहीं इन Projector For Home में आपको इनबिल्ट स्पीकर भी दिया जा रहा है, जिससे घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा माहौल बन जाता है। इन्हें आप वाईफाई के जरिए भी कनेक्ट कर सकते हैं। ये सभी ब्रांडेड प्रोजक्टर किफायती होने के साथ एडवांस फीचर्स से लैस हैं और इनका शानदार डिजाइन आपके घर को मॉर्डन लुक देने वाला है। चलिए देखते हैं इनके ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।

1. BenQ Projector

यह ब्रांडेड प्रोजक्टर आपको 800 बाई 600 के रिजोल्यूशन के साथ मिल रहा है। वहीं आपको इस Mobile Projector 1.07 बिलियन कलर्स के साथ ही कलर कवरेज मिल रहा है। यह प्रोजक्टर डीएलपी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है, जिससे आपको एक एक्युरेट और क्लीयर इमेज एक्सपीरियंस मिलेगा।

Best 4K Projector

यहाँ देखें

बता दें कि इस प्रोजक्टर में आपको 2 वॉट का ऑडियो स्पीकर मिल रहा है, जो 3.5 मिमी का ऑडियो आउटपुट देता है। वहीं आपको यह Mini Projector डिफरेंट पिक्चर मोड्स के साथ मिल रहा है, जिसे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको बिल्टइन स्पीकर, डस्टप्रूफ और डिजिटल कीस्टोन कनेक्शन का स्पेशल फीचर मिल रहा है। BenQ Projector Price: Rs 30,500

2. Epson Projector

यह ब्रांडेड प्रोजक्टर 3800 लूमेन की हाई ब्राइटनेस के साथ आ रहा है, जो आपको एचडी विजुअल एक्सपीरियंस देगा। वहीं इस Projector With Screen में आपको 37.5 का डिस्प्ले रिजोल्यूशन मिल रहा है। यह एक पोर्टेबल प्रोजक्टर है।

Best 4K Projector

यहाँ देखें

इस एप्शन प्रोजक्टर में आपको स्पेशल फीचर के तौर पर वायरलेस डिस्प्ले और साथ ही वाई- फाई सपोर्ट मिल रहा है। वहीं यह Projector For Home आपको एलईडी डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। यह बेहद छोटे साइज का प्रोजक्टर है, जिसे कहीं भी एडजेस्ट किया जा सकता है। Epson Projector Price: Rs 46,010

3. EGate Projector

इस प्रोजेक्टर में आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के साथ 3 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। वहीं इस Best 4K Projector की मदद से आप घर पर ही थिएटर का मजा ले सकते हैं। इस प्रोजेक्टर में डिजिटल ज़ूम इन और ज़ूम आउट, रियर और फ्रंट प्रोजेक्शन जैसे स्पेशल फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Best 4K Projector

यहाँ देखें

इस Mobile Projector में आपको एलईडी डिसप्ले के साथ कनेक्टिविटी के लिए सेट टॉप बॉक्स, फायर टीवी स्टिक, पीसी/लैपटॉप, डीवीडी, प्ले स्टेशन को कनेक्ट करने के लिए 2 x एचडीएमआई के अलावा हार्ड ड्राइव और यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए USB पोर्ट मिल रहे हैं। EGate Projector Price: Rs 7,990

यह भी पढ़ें: सिनेमा लवर्स के लिए ये Best Projector For Home, जो घर को बना देंगे मिनी थिएटर| सिनेमा हॉल को भी देंगे मात जब घर पर लगाएंगे ये Epson Projector, यहाँ देखें Price और फीचर्स

4. BenQ Projector

यह प्रोजक्ट एक स्टाइलिश लुक और डिजाइन के साथ आ रहा है, जो आपके घर में रखते हुए काफी अच्छा लगेगा। वहीं इस Mini Projector में आपको फुल एचडी प्रोजक्शन मिल रहा है, जिसके लिए आपको इसमें 4 एलईडी मिल रही हैं। इसमें आपको 30000 घंटे सेभी ज्यादा की एलईडी लाइट लाइफ मिल रही है।

Best 4K Projector

यहाँ देखें

इस ब्रांडेड प्रोजक्टर में आपको 1.07 बिलियन कलर्स के साथ बढ़िया कलर कवरेज मिल रहा है, जिससे आपको एक बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिल रही है। वहीं यह Projector With Screen डीएलपी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है, जिससे आपको फुल एचडी क्वालिटी की पिक्चर मिलती हैं। यह एक 3D रेडी प्रोजक्टर है। BenQ Projector Price: Rs 1,09,480

5. Portronics Projector

इस प्रोजेक्टर में आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के साथ एलई़डी डिसप्ले मिल रहा है। वहीं कंपनी इस Projector For Home में 30,000 घंटे एलईडी लाइट लाइफ, वाइड कम्पैटिबिलिटी, मल्टीपल इंटरफेस, स्क्रीन मिररिंग और 250 ल्यूमन्स ब्राइटनेस जैसे स्पेशल फीचर्स दे रही है।

Best 4K Projector

यहाँ देखें

होम प्रोजक्टर की लिस्ट में आने वाला यह Mini Projector आपको 10 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ मिलता है। साथ ही इसमें आपको स्क्रीन मिररिंग का भी ऑप्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से आप आसानी से इसे स्विच कर सकते हैं। Portronics Projector Price: Rs 16,949

 

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer