वेडिंग लहंगे पर डबल दुपट्टा पहनने से मिलते हैं ये फायदे

अगर आप वेडिंग में डबल दुपट्टा स्टाइल करती हैं, तो इससे आपको कुछ लाभ मिल सकते हैं। 

Mitali Jain
Double Dupatta Styling in hindi

जब बात वेडिंग की होती है तो हर लड़की अपने खास दिन पर सबसे अधिक खूबसूरत नजर आना चाहती है। आमतौर पर विंटर वेडिंग के दौरान लहंगा स्टाइल करते समय लड़कियां डबल दुपट्टा लुक कैरी करती है। यह देखने में काफी अलग लगता है। पिछले कुछ समय से यह स्टाइल ब्राइडल लुक में काफी इन है।

वहीं, दूसरी ओर सिंगल दुपट्टा स्टाइल एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। हालांकि, अगर आपको थोड़ा ट्रेन्डी नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आपको डबल दुपट्टा लुक को कैरी करना चाहिए। आपको शायद पता ना हो, लेकिन वेडिंग डे पर डबल दुपट्टा लुक कैरी करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

अलग-अलग फैब्रिक के कॉम्बिनेशन से लुक लगता है ब्यूटीफुल

जब आप डबल दुपट्टा कैरी करती हैं तो ऐसे में आपके पास यह च्वॉइस होती है कि आप अलग-अलग फैब्रिक को चुनें। आप एक दुपट्टा शीयर लुक में ले सकते हैं, जबकि दूसरा फैब्रिक सिल्क या वेलवेट का हो सकता है। जहां पर हैवी दुपट्टे को शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, लाइटर दुपट्टे को सिर पर घूंघट के रूप में इस्तेमालकिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-ब्राइडल लहंगे पर डबल दुपट्टा ड्रेप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

सिर को कवर करना अधिक आसान

easier to cover the head

जब आप डबल दुपट्टा लुक कैरी करती हैं तो आपके लिए सिर को कवर करना आसान हो जाता है। साथ ही साथ आप अपने स्टाइल को भी बनाए रख सकती हैं। आमतौर पर शादी के दिन कई तरह की रस्में निभानी होती हैं और उस दौरान महिला को सिर को ढकने के लिए कहा जाता है। ऐसे में डबल दुपट्टा लुक में आप एक दुपट्टे (लहंगे पर 10 तरह से करें दुपट्टे को ड्रेप)को शोल्डर पर उस तरह कैरी कर सकती हैं, जैसा कि आप चाहती हैं। वहीं, दूसरे दुपट्टे से सिर को ढका जा सकता है।

विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट

अगर बात विंटर वेडिंग की हो तो ऐसे में आप डबल दुपट्टा लुक कैरी कर सकती हैं। दरअसल, विंटर वेडिंग के दौरान अक्सर लड़कियों को काफी ठंड का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आप डबल दुपट्टा लुक कैरी करती हैं तो इससे आपको अधिक गर्म रहने में मदद मिलती है। खासकर आप मौसम के मिजाज को देखते हुए वेलवेट दुपट्टे आदि को पहनने पर विचार कर सकती हैं।

अलग-अलग कलर के दुपट्टे पहनें

wear different colored dupatta

आमतौर पर, लड़कियां लहंगे से मैचिंग दुपट्टा कैरी करती हैं, लेकिन मोनोक्रोम लुक कभी-कभी काफी बोरिंग लगता है। हालांकि, अगर आप अपने लुक में डिफरेंट कलर एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डबल दुपट्टा लुक में अलग-अलग कलर को सलेक्ट करें। मसलन, आप रेड के साथ ग्रीन या फिर एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-दो ब्राइडल दुप्पटे कर रही हैं कैरी तो ध्यान में रखें ये बातें

मिलता है रॉयल लुक

benefits of styling double dupatta on birdal lehenga

जब एक लड़की दुल्हन बनती है तो उसकी यही इच्छा होती है कि उसका लुक बेहद रॉयल लगे। ऐसे में आप डबल दुपट्टा(सीखें दुपट्टा ड्रेपिंग का नया अंदाज)लुक कैरी करें। डबल दुपट्टा पहनने से आपका लुक काफी रॉयल व ब्यूटीफुल लगता है। आप चाहें तो विंटेज लुक क्रिएट करें या रीगल लुक क्रिएट करना चाहें, यह आपको एकदम परफेक्ट लुक देता है।

तो अब आप भी अपने खास दिन पर डबल दुपट्टा लुक कैरी करने पर विचार करें और अपने लुक को सबसे यूनिक व ब्यूटीफुल बनाएं। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer