अपनी स्किन को दे लग्जरी का एहसास Bath and Body Works के मिस्ट, बॉडी लोशन और कुछ खास प्रोडक्ट्स के साथ

Bath and Body Works: आपकी सुंदर त्वचा को सुगंधित और कोमल रखने के लिए कुछ नए लग्जरी प्रॉडक्स्ट करें ट्राई प्रीमियम ब्रांड वाले।

Gunjan Mahor
bath and body works in india

Bath and Body Works: हर लड़की का मन करता है कि कुछ लग्जरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपने लिए ख़रीदे। यकीनन आपका भी दिल करता होगा कि सेविंग किए हुए पैसों से अपने लिए एक ऐसा स्किन केयर व मेकअप प्रोडक्ट ख़रीदे, जिसको अप्लाई करते देख हर लड़की की आंखे चकाचौंध रह जाए। सबको पता चले की आप कितने महंगे Body Care और स्किन केयर प्रोडक्ट्स ट्राई करती हैं, अपनी स्टैंडर्ड मेंटेन करने के लिए।   

बाथ और बॉडी वर्क्स ज्यादा पॉपुलर ब्रांड नहीं है, जिसका कारण है इसका लग्जरी होना, इसको केवल वही लोग इस्तेमाल करते हैं, जो प्रीमियम चीज़े खरीदना पसंद करते हैं। कई  सेलिब्रेटी भी the bath and body works के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती हैं। इसलिए इस ब्रांड को ज्यादा प्रमोशन कि भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। यहां आपको इसके शावर जेल, बॉडी मिस्ट, बॉडी लोशन, जैसे प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। 

Bath and Body Works: बेस्ट बॉडी केयर प्रोडक्ट यहां देखें 

अपनी स्किन का ध्यान रखना हर महिला के लिए बेहद जरूरी होता है और आपको भी अपनी त्वचा का जरूर ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप यहां bathandbodyworks के प्रोडक्ट्स को ख़रीद सकती हैं। यहां सारे प्रोडक्ट्स एक हज़ार के अंदर आपको मिल रहे हैं। 

1. Bath & Body Works Fragrance Mist -57% ऑफ 

महकती हुई बॉडी तो हर लड़की चाहती है, उसके परफ्यूम की खुशबू ऐसी हो जिससे हर लड़की बार-बार पूछे आखिर कौन सा परफ्यूम लगाया है। अगर आपकी भी ऐसी ही इच्छा है, तो Bath and Body Works का बेहतरीन सुगंध वाला यह मिस्ट ट्राई करें। 

bath and body works यहां देखें 

इसकी खुशबू जितनी मदहोश करने वाली है, इसकी पैकेजिंग भी आपका उतना ही दिल लेने वाली है। the bath and body works का यह मिस्ट जनवरी में 50 महिलाओं के द्वारा ख़रीदा जा चूका है, ऐसे में आप भी एक बार जरूर करें ट्राई। Body and Bath Works Price: Rs 899.

2. Bath & Body Works Body Lotion -55% ऑफ 

अगर आप लग्जरी ब्यूटी प्रॉडक्स्ट के बारे में जानकरी रखते हैं, तो आपको जापानी ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के बारे में तो बता ही होगा। उनसे ही इंस्पायर होकर इस bathandbodyworks के जापानी चेरी ब्लॉसम डेली नॉरिशिंग बॉडी लोशन को तैयार किया गया है। 

bath and body works  यहां देखें 

यह 236 मि.ली के पैक में आ रहा है, इसको भी 50 महिलाओं के द्वारा पिछले महीने में ख़रीदा जा चूका है। आप इस bath and body works के प्रोडक्ट को किसी खास महिला को भी गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं, यकीनन उनको यह बेहद पसंद आने वाला है। Body and Bath Works Price: Rs 899. 

3. Bath & Body Works Shower Gel -50% की छूट 

शावर जेल भी लड़कियों द्वारा काफी लग्जरी इस्तेमाल में लाए जाते हैं, इसमें आप भी इस body and bath works india को ट्राई कर सकती हैं। इसकी पैकेजिंग भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव की गई है और बॉटल से शावर जेल को आसानी से निकलने की सुविधा मिल रही है। 

bath and body works यहां देखें 

यह शावर जेल भी पिछले महीने जनवरी में पचास कस्टमर द्वारा ख़रीदा जा चूका है। इस bathandbodyworks india को विटामिन ई और एलो से युक्त तैयार किया गया है। इसकी खुशबू भी काफी अच्छी है, तो नहाने के बाद भी बरकरार रहने वाली है। Body and Bath Works Price: Rs 899. 

यह भी पढ़े: Perfume for Men सिंगल लड़के भी हो जाएंगे मिंगल, जब यहां मौजूद परफ्यूम लगाकर किसी महफ़िल में जाएंगे

4. Bath & Body Works Body Cream -62% की छूट 

जब सब कुछ लग्जरी इस्तेमाल कर रही हैं, तो बॉडी क्रीम को क्यों पीछे छोड़ना। यहां मिल रही body and bath works फ्रॉस्टेड कोकोनट स्नोबॉल अल्टीमेट हाइड्रेशन बॉडी के तौर पर मिल रहा है, 226 ग्राम के पैक में। 50 कस्टमर द्वारा यहां पिछले महीने में खरीदा जा चूका है।

bath and body works यहां देखें 

यह बॉडी क्रीम आपकी त्वचा को मुलायम, नरम व तरोताजा महसूस कराता है। इस the bath and body works में मिला हयालूरोनिक एसिड है, जो त्वचा में नमी को बरकरार रखता है। ताकि आप सालो-साल तक जवन और खूबसूरत दिखे। Bath and Body Works Price: Rs 799. 

और पढ़े: Perfume for Women मदहोश कर देने वाली खुशबू चाहती हैं, तो इस लिस्ट में शामिल परफ्यूम यूज़ करें

5. Bath & Body Works A Thousand Wishes Fragrance Mist -25% ऑफ 

बाथ एंड बॉडी वर्क्स के फ्रेग्रेन्स हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं, खासकर उनकी जिनको लग्जरी प्रॉडक्स्ट खरीदना पसंद होगा है। यह bathandbodyworks india बेहद हल्की और प्यार महक देने वाले हैं, जिनकी पैकजिंग भी इनको सबसे अलग और खास बनाती है।

bath and body works यहां देखें 

इस लिस्ट का दूसरा मिस्ट भी ऐसा ही कुछ है, इसलिए इसको पहले वाले से भी ज्यादा लोगों ने ख़रीदा है। यह body and bath works india 100 कस्टमर ने जनवरी में लिया है, ऐसे में आप इसको भी पसंद कर अपने ने शॉपिंग बैग में एड कर सकती हैं। Bath and Body Works Price: Rs 749. 

Bath and Body Works के अन्य विकल्प यहां देखें 

Image Credit: Freepik and Pixels

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer