उम्र के हर पड़ाव में बचत करना बहुत जरूरी होता है। पर बहुत बार लोगों को बचत करते वक्त असुरक्षा महसूस होती है और भरोसा नहीं होता है। पर कुछ स्किम्स ऐसी होती है, जिनमें निवेश करने पर आपकी रकम को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। आज हम सीनियर सिटीजन लोगों के लिए एक ऐसी एफडी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें निवेश करने से उन्हें 8 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं इस एफडी के बारे में सारी डिटेल्स।
सीनियर सिटीजन के लिए एफडी
बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई स्किम की शुरुआत की है, जिसका नाम है इंस्पायर। इसके तहत बुजुर्ग लोगों को 500 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.35% ब्याज मिलेगा। ज्यादातर बैंकों में एफडी पर 7.5 प्रतिशत तक की ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में बंधन बैंक की इंस्पायर योजना में निवेश करना एक फायदेमंद विक्लप है।
इसे भी पढ़ेंः एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत
इस एफडी में निवेश करने के फायदे
बंधन बैंक के इस प्रोग्राम में दवाओं की खरीद और मेडिकल ट्रीटमेंट आदी पर भी छूट दी जाती है। इसके अलावा, पार्टनर हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से डॉक्टर कंसल्टेशन, मेडिकल और डेंटल चेकअप पर भी छूट दी जाती है।
कौन उठा सकता है एफडी का फायदा?
इंस्पायर स्किम के तहत मिल रहा ब्याज का फायदा सिर्फ बुजुर्ग लोग उठा सकते हैं। बाकी सारे लोगों को एफडी पर नॉर्मल ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको बंधन बैंक की एफडी के बारे में जानना है तो आप बैक के नंबर पर फोन या बैंक जाकर बात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः एफडी शुरू कराने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram, Twitter