दिल्ली का यह स्पेशल स्कूल किस तरह ऑटिस्टिक बच्चों को आगे बढ़ने में कर रहा है मदद, डॉ. रश्मि दास से जानें
हर पेरेंट्स के लिए छोटे बच्चों को पालना मुश्किल होता है। अगर बच्चे बच्चा किसी खास डिसऑर्डर या बीमारी से परेशान है, तो उन्हें संभालना और ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसे बच्चों को ऑटिज्म कहा जाता है, जो एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है। लेकिन ऐसे बच्चों को जीवन में अच्छी राह दिखाने के लिए और उनकी पढ़ाई के लिए दिल्ली में एक ऐसे स्कूल की शुरूआत की गई है। हिगाशी आटिज्म स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. रश्मि दास ने स्कूल और बच्चों के बारे में पूरी जानकारी दी।