हाथ में छिपे ये चिह्न बताएंगे कितने भाग्यशाली हैं आप

HerZindagi2024-02-19, 11:09 IST

हस्तरेखा विज्ञान में बताया गया है कि हथेली में कई निशान ऐसे होते हैं जिनका होना भाग्य की बात होती है। बड़े ही पुण्य कर्मों से ऐसे चिह्न हथेली में आते हैं और जिनकी हथेली में होते हैं वह निश्चित रूप से धनवान भी होते हैं और भाग्यवान भी। ऐसी हथेली की रेखा वाले जीवन में सदैव उन्नति करते हैं ऐसा हस्तरेखाशास्त्र में बताया गया है।

More Videos