Aquaguard vs Kent Water Purifier: पानी की एक एक बूंद हमारे जीवन के लिए बेहद कीमती होती है। बिना जल के हमारा जीवन जीना असंभव है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि पानी की गुणवत्ता से समझौता किया जाए और प्यास बुझाने के नाम पर ऊपर से साफ दिखने वाले को बिना उसकी शुद्धता जांचे पी लिया जाए। आजकल देश में गंदे पानी के सेवन से होने वाली बीमारियां भी बढ़ रही हैं, अक्सर ग्लास में शीशे से साफ छलकते पानी में छिपे हुए खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं, जो हमें दिखाई नहीं देते लेकिन हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए घर में Water Purifier का होना बेहद जरूरी हो गया है, जिससे हमें घर पर हर दम स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल की प्राप्ती हो।
अगर आपके घर में एक अच्छा वाटर प्यूरीफायर नहीं है, तो आप आज ही किसी अच्छी कंपनी का वाटर प्यूरीफायर लगवा लीजिए। वैसे भी मार्केट में Aquaguard और Kent RO के बीच होड़ मची हुई है और दोनों ही कंपनियां मार्केट में अपना कब्जा जमाने के लिए एक से बढ़कर एक प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके जनता तक स्वच्छ, सुरक्षित और टेस्टी पानी पहुंचाने की कोशिश में दिन रात जूझ रहे हैं। ऐसे में आप भी वाटर प्यूरीफायर लेना चाहते हैं, तो भारत के इन्हीं दो भरोसेमंद ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर ही चुनें।
Aquaguard vs Kent Water Purifier: प्राइस, फीचर्स और कंपैरिजन
अगर आप अपने परिवार को शुद्ध व सुरक्षित जल का सेवन करवाना चाहते हैं, तो आज ही अपने घर में केंट और एक्वागार्ड जैसे नामी-ग्रामी व भरोसेमंद ब्रांड के Water Purifiers लगवा लीजिए, जो कि पानी में छिपी गंदगी को भी नष्ट करता है व आपको सुरक्षित जल प्रदान करता है। यहां कैंट और एक्वागार्ड दोनों ही कंपनियों के सबसे अच्छे वाटर प्यूरीफायर आपको मिल जाएंगे व इनकी खासियत के बारे में विस्तार से बताया भी गया है, जिससे आप जो भी चुने वो आपके व आपके परिवारे के लिए बेस्ट हो।
1. Aquaguard Marvel RO Water Purifier
इस लिस्ट में सबसे पहले एक्वागार्ड के आरओ वाटर प्यूरी फायर को शामिल किया गया है, जो कि 100% शुद्धता की गारंटी देते हैं, जिससे आप तक स्वच्छ पानी ही पहुंचे। यह एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर ब्लैक कलर में आता है, जिसकी टैंक कैपेसिटी 6 लीटर है। यह Aquaguard Water Purifier एल्केलाइन बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें RO+UV+MTDS+एलकेलाइन का प्यूरीफिकेशन मैथड इस्तेमाल कर पानी को शुद्ध बनाया जाता है। इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर में टेस्ट एडजस्टर भी मिलता है, जिससे प्यूरीफिकेशन के दौरान पानी के स्वाद में किसी तरह का बदलाव ना हो।
इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर में हाई स्टोरेज कैपेसिटी, स्मार्ट एलईडी इंडिकेशन, जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं व इस वाटर प्यूरीफायर में एनर्जी सेविंग मोड भी मिलता है। इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर में लांग कैट्रिज लाइफ भी मिलती है। यह वाटर प्यूरीफायर 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन के साथ आता है। वहीं यह बोरवेल, टैंकर और म्यूनिसिपल वाटर के लिए भी सूटेबल है। Aquaguard Water Purifier Price : ₹14,199
2. KENT Grand Star RO Water Purifier
कैंट अपने आरओ प्यूरीफायर्स के लिए देश भर में प्रचलित है व इस ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर्स कई आधुनिक तकनीकों से पानी में घुले छोटे से छोटे कण को भी नष्ट कर उसे पीने योग्य बनाते हैं। कैंट का यह वाटर प्यूरीफायर व्हाइट कलर में आता है जिसे अमेजन पर यूजर्स ने अच्छी रेटिंग भी दी हुई है। यह कैंट आरओ वाटर प्यूरीफायर मल्टिपल प्यूरीफिकेशन प्रोसेस के साथ आता है व इस पर कंपनी आपको 4 साल की फ्री सर्विसिंग सुविधा भी देती है। यह Kent RO + UV + UF + TDS कंट्रोल प्यूरीफिकेशन मैथड से आपको स्वच्छ व शुद्ध पानी देता है।
यह एक स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर है, जिसमें आपको डिजिटल डिस्पले मिलती है। यह कैंट आरओ प्यूरीफायर 9 लीटर की वाटर टैंक कैपेसिटी के साथ आता है, जो कि छोटे परिवार के लिए सूटेबल है। यह 20 LPH फ्लो के साथ आता है व जीरो वाटर वेस्टेज करता है। इसमें UV LED टैंक भी दिया जा रहा है। यह कैंट वाटर प्यूरीफायर काफी लाइटवेट है, जिसका वजन मात्र 4.6 किलोग्राम है। Kent RO Price : ₹18,900
3. Aquaguard Marvel NXT RO Water Purifier
एक्वागार्ड का यह वाटर प्यूरीफायर एक्टिव कापर टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि पानी में घुले खतरनाक तत्तवों को नष्ट कर उसे पीने लायक बानाता है। एक्वागार्ड का यह वाटर प्यूरीफायर 6.2 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी में आता है व यह आरओ बोरवेल, टैंकर और म्यूनिसिपल वाटर के लिए भी सूटेबल है। इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर में RO+UV प्यूरीफिकेशन मैथड इस्तेमाल किया जाता है व इसे 6 अलग-अलग स्टेज पर प्यूरीफाई किया जाता है। यह एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर 60% तक पानी की वेस्टेज करता है।
इस Aquaguard RO वाटर प्यूरीफायर में टेस्ट एडजस्टर (MTDS) भी मिल रहा है। इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर में पेटेंटेड एक्टिव कॉपर+जिंक बूस्टर टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो कि पानी को प्यूरीफाई करते समय उसके मिनिल्स को भी सुरक्षित रखेगी। इस वाटर प्यूरीफायर को 2000 PPM तक के TDS के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Aquaguard Water Purifier Price : ₹13,699
और पढ़ें: Best Water Purifier In India 2024: बुझाएंगे प्यास, शुद्धता पर है पूरा विश्वास!
4. KENT Supreme RO Water Purifier
अगर आपको दूषित पानी पीने की वजह से जलजनित शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आपको आज ही कैंट का यह आरओ वाटर प्यूरीफायर घर में लगवा लेना चाहिए। यह कैंट आरओ वाटर प्यूरीफायर 8 लीटर की टैंक कैपेसिटी में आता है जो कि एक घंटे में 20 लीटर पानी प्यूरीफाई करने की क्षमता रखता है। वहीं यह Kent Water Purifier टीडीएस रिड्यूस करने में एक्सपर्ट है। इस कैंट आरओ वाटर प्यूरीफायर में आपको ऑटोमैटिक शटऑफ का फीचर भी मिलता है।
वहीं यह वाटर प्यूरीफायर 60 वॉटेज पावर के साथ आता है जिसका ऑपरेटिंग वोल्टेज पावर 100 - 250 वोल्ट है। यह कैंट वाटर प्यूरीफायर 20 LPH फ्लो के साथ आता है व इस पर कैंट कंपनी की तरफ से 4 साल तक की फ्री सर्विसिंग भी दी जाती है। इस कैंट वाटर प्यूरीफायर में RO + UF + TDS कंट्रोल+ UV LED टैंक का प्यूरीफिकेशन मैथड मिलता है, जो कि पानी की एक एक बूंद को स्वच्छ करेगा। Kent RO Price : ₹14,449
और पढ़ें: Best Ro Water Purifier In India: गंदा पानी पीकर घर में लोग पड़ रहे हैं बीमार! तो ये बेस्ट Ro वाटर प्यूरीफायर इन इंडिया बीमारियों को नहीं आने देंगे पास
5. Aquaguard Mist RO Water Purifier
अगर बजट कम है लेकिन घर में एक वाटर प्यूरीफायर की जरूरत महसूस हो रही है, तो आप एक्वागार्ड के इस मिस्ट आरओ वाटर प्यूरीफायर को चुन सकते हैं, जो कि कम बजट में भी आपको शुद्ध व स्वच्छ पेयजल प्रदान करेगा जिससे आपका स्वास्थ्य ना बिगड़े। यह Aquaguard Water Purifier अल्ट्रावायलेट प्यूरीफिकेशन मैथड के साथ आता है। वहीं एक्वागार्ड का यह वाटर प्यूरीफायर टैंकलेस है। इस 2 लीटर कैपेसिटी में आने वाले एक्वागार्ड आरओ वाटर प्यूरीफायर में आपको UV+ inline मिलता है व यह आरओ 200 PPM तक के टीडीएस लेवल के लिए सूटेबल है।
इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर का लोवर टेंपरेचर रेटिंग 10 डिग्री सेल्सियस है व अपर टेंपरेचर रेटिंग 40 डिग्री सेल्सियस है। वहीं यह एक्वागार्ड आरओ वाटर प्यूरीफायर काफी लाइटवेट भी है, जिसका वजन सिर्फ 3 केजी है। यह वाटर प्यूरीफायर वाल माउंटेबल है और काउंटरटोप पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है। Aquaguard Water Purifier Price : ₹6,700
RO Water Purifier के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Pinterest, Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।