अमृतसर का गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग हर कोई घूमने जाता है। कई सारे लोग तो वहां की ट्रीप कई बार प्लान करते हैं और अच्छे से सारी जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। लेकिन इस बार घूमने के लिए जाएं अमृतसर की फेमस गोयनका मार्केट, जहां पर आपको कम दाम में अच्छे पाकिस्तानी सूट के डिजाइन मिलेंगे। चलिए आपको बताते हैं इस मार्केट के बारे में ताकि जब आप वहां जाए तो इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें।
पाकिस्तानी सूट की करें शॉपिंग (Pakistani Suit Designs)
पाकिस्तानी सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए हर कोई इसे वियर करना पसंद करता है। इसमें अलग-अलग डिजाइन मार्केट में देखने को मिलते हैं। इस तरह के सूट की शॉपिंग आप अमृतसर की गोयनका मार्केट से कर सकती हैं। यहां आपको सस्ते दाम में अच्छे सूट डिजाइंस मिल जाएंगे। ये मार्केट होलसेल कपड़ों का है जहां पर 500 से 1000 रुपये में आपको अच्छे सूट मिल जाएंगे।
इस तरह पहुंचे मार्केट
अगर आप अमृतसर पहली बार घूमने गए हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप किसी के साथ इस मार्केट में पहुंचे वरना (साड़ी मार्केट) आप खो जाएगी। इसके लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल कर सकती हैं। इसके लिए पहले आपको गोल्डन टेंपल तक का रिक्शा या ऑटो करना है। इसके बाद अंदर आपको पैदल जाना है। ये आपको मार्केट के बाहर छोड़ेंगे। इसलिए पैदल काफी चलना पड़ेगा। यहां पर आपको काफी सारी दुकानें मिलेंगी जहां से आप इन सामान को खरीद सकती हैं। आपको बता दें कि ये मार्केट रोजाना खुलती है जिसका समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक है।
इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान
इन चीजों की करें शॉपिंग
अगर आपको पाकिस्तानी सूट के अलावा अपने लिए कुछ और भी खरीदना है तो यहां से आप फुलकारी दुपट्टे, और जूतों की शॉपिंग (दिल्ली शॉपिंग मार्केट) भी कर सकती हैं। यहां से आप फेब्रिक भी खरीद सकती हैं, जिसके दाम भी काफी कम मिलेंगे। आप यहां से घर को सजाने के भी सामानों की शॉपिंग भी कर सकती हैं। इसके अलावा आपको यहां खाने-पीने की भी काफी सारी दुकानें मिल जाएंगी। जहां से आप स्वादिष्ट पकवान का लुफ्त उठा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली एनसीआर के सबसे सस्ते बाजार जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े
इस बार अमृतसर जाएंगी तो इस मार्केट को करें एक्सपलोर यहां पर आपको हर एक तरह के कपड़े और उनके डिफरेंट पैटर्न मिल जाएंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik