मालदीव छोड़ कर लक्षद्वीप जाने की हैं तैयारी? American Tourister और Safari में से कौन सा Trolley बैग रहेगा सही?

Safari Bag Trolley Vs American Tourister Trolley: जानी-दुश्मन की तरह भिड़े अमेरिकन टूरिस्टर और सफारी, जनता की अदालत में होगा स्टाइलिश ट्रॉली बैग का फैसला। 

Jyoti Singh
Safari Trolley

Safari Bag Trolley Vs American Tourister Trolley: आज के सफर में अगर मजबूत साथी मिल जाएं तो क्या ही कहना! ऐसे में आज हम आपके लिए आपके छोटे से लेकर बड़े हर सफर को मजेदार और यादगार बना देने वाले बेस्ट लगेज की जानकारी लेकर आए हैं। जी हां, आपने सही सुना! आज हम आपके लिए बढ़िया क्वालिटी के बढ़िया सफारी बैग ट्रॉली और अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली Luggage के बार में जानकारी लेकर आए है, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। ये सभी बैग अपनी मजबूती और आपने क्लासी डिजाइन के लिए जाने जाते है। साथ ही इन बैग्स में आपको बढ़िया क्वालिटी के पहिये लगे मिल रहे है, जिसकी वजह से आप इन्हें आसानी से आपने साथ ले जा सकते हैं। तो चलाइये जनाते हैं इन Trolley Bag के बारे में। 

वहीं यहां मिलने वाले ये सभी बैग आपको अलग-अलग क्षमता में मिल रहे है, जिन्हें आप पानी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। साथ ही इन सभी ट्रॉली बैग में आपको काफी बढ़िया स्पेस मिलता है, जिसके चलते आप आपने बहुत सारा सामना आराम से इनमें कैरी करके ले जा सकते हैं। साथ ही Safari Suitcase और अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग के बजट की बात करें तो ये आपके बजट में आराम से फिट हो जाते है। ये सभी मजबूती के साथ आपको स्टाइलिश लुक में मिलते है। 

Safari Bag Trolley Vs American Tourister Trolley: स्टाइलिश लुक, मजबूत और बजते में

आज जिन ट्रॉली बैग की जानकारी दे रहे है वो दुनिया के कोने कोने में काफी पसंद किये जाते है। ऐसे में आज आपको आपने लिए बढ़िया बैग का चुनाव करना हैं तो ये आर्टिकल बेस्ट रहेगा। यहां आपको सफारी बैग ट्रॉली और अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली की जानकारी मिल रही है। ये सभी बैग आपमनि स्टाइल, मजबूती और बड़े स्पेस के लिए काफी बेस्ट माने जाते है। वहीं ये सफारी ट्रॉली और American Tourister Trolley आपको आपके बजट में भी आराम से मिल रही है। यहां आपको अलग-अलग क्षमता के साथ मिल रहे है, जो आपकी छोटी से लेकर बड़ी हर ट्रिप के लिए बढ़िया रहेंगे।   

1. American Tourister Trolley Bag - 45%

हार्ड साइडेड 4 स्पिनर व्हील के साथ आने वाला यह ट्रॉली बैग आपको 80 सेमी की क्षमता के साथ मिल रहा है। साथ ही यह आपकी बड़ी ट्रिप के हिसाब से बढ़िया American Tourister Trolley है, जिसे लड़के और लड़कियां दोनों ही आपने साथ ले जा सकते हैं।

American Tourister Trolley Bag ()

यहां देखें

वहीं यह वॉटरप्रूफ ट्रॉली बैग है, जिसे आप हर मौसम में आपने साथ कैरी कर सकते हैं। वहीं इस Trolley Bag में आपको बहुत अलग-अलग स्पेस मिल रहा है। साथ ही यह स्टलिश बैग काफी मजबूती के साथ मिलता है, जो जल्दी खराब या टूटता नहीं है। American Tourister Trolley Price: Rs 7,299

  • वॉटरप्रूफ ट्रॉली बैग
  • 80 सेमी की क्षमता
  • 4 स्पिनर व्हील
  • स्टलिश बैग 

2. Safari Luggage - 74%

55 सेमी छोटा केबिन में मिलने वाला यह ट्रॉली बैग आपको काफी पसंद आने वाला है। ये आपको 3 अलग-अलग कलर में मिल रहा है। वहीं यह Safari Suitcase पॉलीप्रोपाइलीन में मिल रहा है। वहीं यह हार्ड साइडेड 4 व्हील के साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से आप इसको आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। 

Safari Luggage

यहां देखें

वहीं इसके लगे पहिये 360 डिग्री व्हीलिंग होते है। वहीं ये Safari Bag Trolley देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। वहीं यह आपके बजट में भी आराम से फिट होता है। वहीँ यह मजबूत बैग आपको काफी अच्छे स्पेस में मिल रहा है, जो छोटी ट्रिप को बहुत यादगार बना देगा। Safari Bag Trolley Price: Rs 1,999

  • 3 अलग-अलग कलर
  • 55 सेमी क्षमता 
  • अट्रैक्टिव डिजाइन 
  • 360 डिग्री व्हीलिंग
  • पॉलीप्रोपाइलीन 

3. American Tourister Luggage - 49%

जमैका पॉलिएस्टर में आने वाला यह शानदार बैग आपको 80 सेमी में मिलता है, जो बड़ी और छोटी ट्रिप पर ले जाने के हिसाब से बेस्ट रहता है। साथ ही यह Trolley Bag वाइन रेड कलर के अलावा आपको ब्लू और ब्लैक कलर में मिल रहा है। 

American Tourister Luggage

यहां देखें

यह काफी मजबूत और मुलायम बैग है, जो जल्दी ख़राब नहीं होता है। साथ ही इस American Tourister Trolley में आपको नंबर लॉक भी मिलता है, जो आपके सामान की सुरक्षा करता है। 4 पहिये वाले इस बैग में आपको दो कम्पार्टमेंट मिल रहे है, जिसमें आप अपना बहुत सारा सामान आराम से रख सकते हैं। American Tourister Trolley Price: Rs 5,499

  • 80 सेमी बैग 
  • मुलायम बैग
  • नंबर लॉक
  • 4 पहिये 

ये भी पढ़ें: Best Skybags Luggage: लिख कर लें! लॉन्ग से लेकर शार्ट ट्रिप में ये बनेंगे आपकी पहली पसंद, कम्फर्ट हो या स्टाइलिश डिजाइन सब में है बेस्ट

4. Safari 71 cms Luggage - 60%

यह ट्रॉली बैग आपको 360 डिग्री रोटेशन व्हील की सुविधा के साथ मिल रहा है। यह Safari Bag Trolley आपको 71 सेमी की क्षमता के साथ मिल रहा है। वहीं यह चेक-इन पॉलिएस्टर फैब्रिक के साथ मिल रहा है। वहीं यह बैग काफी लाइट वेट और मजबूती के साथ मिल रहा है।  

Safari  cms Luggage

यहां देखें

बढ़िया स्पेस के साथ आने वाले इस बैग की खास बात ये हैं कि आपइसको लड़के और लड़कियां दोनों ही अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यह Safari Suitcase में आपको एंटीथेफ्ट जिपर, फिक्स्ड कॉम्बिनेशन लॉक और पुश बटन टेलीस्कोपिक की सुविधा मिल रही है। Safari Bag Trolley Price: Rs 3,899

  • लाइट वेट और मजबूत 
  • फिक्स्ड कॉम्बिनेशन लॉक
  • पुश बटन टेलीस्कोपिक
  • पॉलिएस्टर फैब्रिक
  • 360 डिग्री रोटेशन व्हील 
  • 71 सेमी की क्षमता
  • एंटीथेफ्ट जिपर

ये भी पढ़ें: American Tourister Trolley Bags: हनीमून पर जाना है, तो इन ट्रॉली बैग में करें पैकिंग, ट्रेवल करना होगा आसान | ये Backpack For Men रखते हैं आपके लैपटॉप की सुरक्षित की गरंटी, बजट का भी रखें ख्याल

5. American Tourister 55 cms Small Luggage - 49%

'अमेरिकन टूरिस्टर का यह मजबूत बैग आपको काफी बढ़िया रेटिंग के साथ मिल रहा है, जिससे पता चलता है कि ये काफी डिमांड में रहने वाला बैग है। साथ ही यह American Tourister Trolley आपको 55 सेमी की क्षमता के साथ मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको बहुत सारा स्पेस मिलता है। 

American Tourister  cms Small Luggage

यहां देखें

इसमें आप अपना बहुत सारा सामान आराम से कैरी कर सकते हैं। इस Trolley Bag में मिलने वाले हार्ड साइडेड 4 व्हीलर स्पिनर की मदद से आप इसको आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए आपको इसमें TSA लॉक मिल रहा है। वहीं यह आपके बजट में भी आराम से फिट हो जाता है। Safari Bag Trolley Price: Rs 3,549

  • मजबूत बैग
  • TSA लॉक
  • 55 सेमी की क्षमता
  • लाइट वेट 
  • हार्ड साइडेड 4 व्हीलर स्पिनर

Safari Bag Trolley VS American Tourister Trolley के और ऑप्शन यहां देखें।  

Image Credit: Freepik

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer