Amazon Sale 2024: अमेजन पर लाखों करोड़ों लोग सालों से अपना भरोसा जताते आ रहे हैं, जिसका कारण है अमेजन के किफायती और क्वालिटी वाले प्रोडक्ट ऐसे में अगर आप अपने लिए एक ब्रांड न्यू लैपटॉप तलाश रहे हैं तो आपको यहां पर अमेजन पर मिल रहे Bestselling Premium Laptops की लिस्ट दी जा रही है। आज हम यहां पर आपको अमेजन पर करीब 33% तक की छूट के साथ मिल रहे ब्रांडेड लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें आपको बेहतरीन फीचर्स और यूनिक डिजाइन मिल रही है। यहां पर आपको अमेजन पर निकाली गई एकदम नई बेस्टसलिंग लैपटॉप की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें ग्राहकों ने बढ़िया रेटिंग और रिव्यूज दिए हैं। आप चाहें एक स्टूडेंट हों या फिर वर्किंग प्रोफेशनल ये ब्रांडेड लैपटॉप हर किसी के लिए परफेक्ट च्वाइस रहने वाले हैं। वहीं Amazon Offers के जरिए इंस्टेंट डिस्काउंट और कई बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इन्हें एक किफायती दाम में खरीद सकते हैं।
अगर आप लंबे टाइम से अपने लिए एक ब्रांडेड और बजट फ्रेंडली लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो आपको अमेजन पर भारी छूट के साथ मिल रहे इन ब्रांडेड लैपटॉप पर अपनी निगाहें जरूर डालनी चाहिए। आप Amazon Deals का फायदा उठाकर बढ़िया स्टोरेज, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ और साथ हाई प्रोसेसर स्पीड वाले इन ब्रांडेड लैपटॉप को अपने नाम कर सकते हैं। हैवी वर्क लोड, एडिटिंग सॉफ्टवेयर से लेकर गेमिंग तक इन लैपटॉप में आप सारे काम हाई और स्मूद स्पीड के साथ कर सकते हैं, जिससे आपको बेवजह की फ्लक्चुएशन और एरर्स का सामना नहीं करना पड़ता है।
Amazon Sale 2024: ब्रांडेड लैपटॉप पर मिलेगी 33% तक की छूट
अमेजन के जरिए आप इन लैपटॉप पर अलग- अलग ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें आपको एक डिसेंट डिस्काउंट के साथ Lenovo, Dell, HP, Asus और Samsung जैसे दमदार ब्रांड के लैपटॉप देखने को मिल जाते हैं। ये सभी ब्रांडेड लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट साबित होने वाले हैं, जिसमें से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई भी लैपटॉप सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि ये सारे के सारे लैपटॉप बढ़िया ब्रांड वैल्यू और कस्टूमर रेटिंग के साथ आ रहे हैं और साथ ही Amazon Sale ने भी इन्हें बेस्टसेलिंग प्रीमियम लैपटॉप का खिताब दिया है। अब ऐसे में अगर भी आप इन लैपटॉप को आजमाना चाहते हैं तो फटाफट से यहां देखिए इन लैपटॉप के ऑप्शन,फीचर्स और प्राइस।
1. Asus Vivobook 15 - 27%
आसुस ब्रांडे के लैपटॉप गेमिंग लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं ऐसे में अगर आप गेमिंग लवर हैं या फिर आपके पास काफी हैवी लोड वाला डिजिटल वर्क रहता है तो ये Asus Laptop आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाला फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है, जो आपको विजन को क्लीयर बनाता है। आसुस का यह लैपटॉप इंटल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है, जो आपको 12वीं पीढ़ी के प्रोसेसर के जरिए 4.5 GHz तक की स्पीड देता है।
इस ब्रांडेड आसुस लैपटॉप में आइसलाइट सिल्वर कलर के साथ ही थिन और लाइटवेट डिजाइन का ऑप्शन मिल जाता है। इतना ही नहीं Amazon Offers के जरिए आप इस 16 जीबी के रेम और 512 जीबी के एसएसडी स्टोरेज स्पेस वाले लैपटॉप पर पूरी 27 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। स्पेशल फीचर के तौर पर आपको इसमें बैकलिट की- बोर्ड का ऑप्शन दिया गया है और साथ ही ईजी कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, Wifi के साथ ही एचडीएमआई और यूएसबी कनेक्शन का पोर्ट भी मिल जाता है। Asus Laptop Price: Rs 56,500
2. HP Laptop 15s - 14%
लैपटॉप की मार्केट में एचपी ब्रांड किसी पहचान का मोहताज नहीं है, जिस वजह से ही यह एचपी लैपटॉप भी आपके लिए एक दमदार लैपटॉप साबित हो सकता है। इस ब्रांडेड HP Laptop में एएमडी रायजन 7 प्रोसेसर के साथ ही हैवी लोड वाले काम को फटाफट से करने के लिए 4.3 GHz तक की हाई प्रोसेसर स्पीड मिल जाती है। इसके साथ ही यह एचपी लैपटॉप एएमडी रेडियॉन ग्राफिक्स के साथ आता है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ ही एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स को भी स्मूद स्पीड देता है।
एचपी के इस दमदार लैपटॉप में आपको फुल एचडी और माइक्रो एज डिस्प्ले के साथ ही 15.6 इंच का स्क्रीन साइज मिल जाता है, जिससे आपको बड़ी स्क्रीन पर क्लीयर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। इतना ही नहीं Amazon Deals के जरिए 14 प्रतिशत की छूट के साथ आपको इस ब्रांडेड लैपटॉप में थिन और लाइटवेट डिजाइन के साथ नेचुरल सिल्वर कलर मिल जाता है। यह लैरपटॉप 16 जीबी और 512 जीबी के एसएसडी स्पेस के साथ आता है और साथ ही इसमें डुअल स्पीकर का फीचर भी दिया गया है। HP Laptop Price: Rs 54,990
3. Lenovo IdeaPad Slim 3 - 24%
11वीं पीढ़ी के इंटल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आ रहे इस लेनोवो लैपटॉप में आपके काम को फास्ट और स्मूद बनाने वाली 4.7 GHz तक की हाई प्रोसेसर स्पीड मिल जाती है। यह Lenovo Laptop इंटीग्रेटेड इंटल आइरिस Xe ग्राफिक्स के साथ आ रहा है, जो बेहतर और दमदार स्पीड के लिए जाना जाता है। वहीं इस लेनोवे लैपटॉप में आपको 15.6 इंच स्क्रीन साइज के साथ फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले मिल रहा है, जिसमें आपको एंटी ग्लेयर स्क्रीन का स्पेशल फीचर भी मिल जाता है।
लेनोवो का यह ब्रांडेड लैपटॉप आपकी हैवी डाटा फाइल्स को सेव करने के लिए 16 जीबी की रेम और साथ 512 जीबी के एसएसडी स्टोरेज स्पेस के साथ मिल रहा है। वहीं अमेजन की Bestselling Premium Laptops की कैटेगरी वाले इस लैपटॉप में आर्कटिक ग्रे कलर के साथ ही एक बैजललेस और थिन डिजाइन मिल रही है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगती है। वहीं इसमें आपको स्पेशल फीचर्स के तौर पर बिल्ट इन माइक्रोफोन, बैकलिट की- बोर्ड और थिन डिजाइन मिल रही है। Lenovo Laptop Price: Rs 60,190
यह भी पढ़ें:बाहर बढ़ा तापमान, तो Amazon Sale 2024 में गिरे दाम, 44% की छूट पर आ गए हैं Acer Laptop
4. Dell 15 Laptop - 28%
लैपटॉप के मामले में डेल ब्रांड पर लोग सालों से अपना भरोसा जताते आ रहे हैं क्योंकि डेल ने हमेशा अपने फीचर्स और क्वालिटी से लोगों को खुश किया है। ऐसे में अगर आप भी सालों से Dell Laptop पर भरोसा करते आ रहे हैं तो आपको यह लैपटॉप जरूर पसंद आएगा। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले मिल जाती है, जो आपको बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देगी। वहीं यह डेल लैपटॉप मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे USB, एचडीएमआई और ब्लूटूथ, वाई- फाई के साथ आ रहा है।
इस ब्रांडेड और शानदार डेल लैपटॉप में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इतना ही नहीं Amazon Sale पर बेस्टसेलिंग लैपटॉप की कैटेगरी में आ रहा ये लैपटॉप इंटल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है, जिसमें आपको 2.4 गीगा हार्ट्ज तक की प्रोसेसर स्पीड मिल जाती है। वहीं डेल का यह लैपटॉप 16 जीबी और 512 जीबी के एसएसडी स्टोरेज स्पेस के साथ आता है, जिसमें आप अपनी हैवी डाटा फाइल्स को आसानी से सेव कर सकते हैं। Dell Laptop Price: Rs 47,990
यह भी पढ़ें:जबरदस्त Amazon Sale 2024 पर 50000 से भी कम दाम में मिलेंगे Gaming Laptop, चुनें बेस्ट
5. Samsung Galaxy Book3 - 33%
स्मार्टफोन्स के मामले में तो सैमसंग का कोई मुकाबला नहीं है लेकिन अब सैमसंग लैपटॉप की मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं ऐसे में आप भी इस ब्रांड न्यू सैमसंग लैपटॉप को आजमा सकते हैं। बता दें कि यह Samsung Laptop आपको विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है, जिसमें आपको बेहतरीन वर्क स्पीड के लिए इंटल कोर i5 प्रोसेसर की 13 वीं पीढ़ी के साथ 4.6 GHz तक की हाई प्रोसेसर स्पीड मिल जाती है। इस हाई स्पीड प्रोसेसर वाले लैपटॉप में आपको गेम खेलने में काफी मजा आएगा।
इस ब्रांडेड सैमसंग लैपटॉप में इंटल आइरिस Xe के साथ एक फास्टेस्ट और स्मूद वर्क स्पीड मिलती है, जो आपके काम को आसान और जल्दी करने में मदद करती है। इतना ही नहीं Amazon Sale 2024 पर आपको यह लैपटॉप 33 प्रतिशत छूट के साथ मिलता है, जिसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले वाली 15.6 इंच साइज की स्क्रीन मिल रही है, जिसमें आप क्लीयर और क्रिस्प विजुअल्स एंजॉय कर सकते हैं। यह लैपटॉप फिंगरप्रिंट के स्पेशल फीचर के साथ ही 16 जीबी और 512 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। Samsung Laptop Price: Rs 67,490
यह भी पढ़ें:₹12,500 तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ Amazon Sale 2024 दे रहा Touch Screen Laptops देखें अभी
Bestselling Premium Laptops के और विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।