Amazon Sale 2024: अगर आप नॉर्मल शॉपिंग करने के लिए जाते हैं तो आपको हर किसी दुकान पर थोड़ा बहुत तो डिस्काउंट देखने को मिल ही जाता होगा, लेकिन क्या उस दुकान पर मिल रहा ऑफर अमेजन पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर्स को टक्कर दे पाएगा? जब आप किसी प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट का चुनाव करते हुए अपने पैसे की बचत कर सकते हैं तो ज्यादा पैसे खर्च करने का क्या मतलब?
दरअसल Amazon Deals छोटी से लेकर बड़ी सभी तरह की कैटेगरी पर शानदार ऑफर्स लेकर अपने ग्राहकों के लिए हर रोज पेश होता है। ऐसे में आज आपको प्रोफेशनल और गेमिंग दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए किफायती रहने वाले Acer Laptop पर पूरे 44% तक का ऑफ मिल रहा है। डिस्काउंट के अलावा इन प्रोडक्ट्स में आपको बैंक ऑफर्स के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल जाएगा। वहीं यहां बताए जा रहें पांच एसर लैपटॉप यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं।
Amazon Sale 2024: 44% के ऑफ पर आ गए हैं Acer Laptop Price, ऑप्शन चेक कर लो अपने लिए बेस्ट
नए ऑपरेटिंग सिस्टम, ज्यादा मेमोरी और स्टोरेज के साथ पेश किए जाने वाले ये एसर लैपटॉप आपको आसानी से Amazon Offers की लिस्ट में देखने को मिल जाएंगे। वहीं कंपनी इन लैपटॉप को लाइटवेट और बड़े स्क्रीन साइज में डिजाइन करती है जिससे की इन्हें यूज और कैरी करते वक्त ग्राहक को दिक्कत न हो। तो चलिए अब आप भी देख लें एसर लैपटॉप प्राइस के वो ऑप्शन जो हो रहे हैं ऑउट ऑफ स्टॉक।
1. Acer Laptop- 44% ऑफ
यूजर्स के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले इस एसर लैपटॉप की बात करें तो कंपनी इसमें आपको विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ थिन और लाइटवेट डिजाइन के अलावा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी का ऑप्शन दे रही है। वहीं Amazon Sale 2024 की मदद से आप इसको 44% तक के ऑफ पर खरीद सकते हैं।
अपने लेटेस्ट फीचर्स के चलते Acer Laptop Price की लिस्ट में अपनी जगह सबसे पहले नंबर पर बनाने वाला यह लैपटॉप आपको Intel Core i5-1155G7 11वीं जनरेशन के प्रोसेसर के साथ 4.5 GHz तक की स्पीड, 512 जीबी एसएसडी और 8GB DDR4 रैम मेमोरी मिल जाती है। साथ ही एसर लैपटॉप Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स और 15.6 इंच के स्क्रीन साइज के अलावा एफएचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है। Acer Laptop Price: Rs 39,000
2. Acer Laptops- 42% ऑफ
एसर कंपनी के इस लैपटॉप के बारे में चर्चा करें तो ये आपको Amazon Deals की मदद से आपको 42% तक के ऑफ पर देखने को मिल रहा है। वहीं कंपनी एसर लैपटॉप में इंटेल कोर i3-1215U 12वीं जनरेशन के प्रोसेसर के साथ 3.3 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड दे रही है। इसके साथ ही प्रोफेशनल वर्क के लिए बेस्ट माने जाने वाला यह लैपटॉप आपको 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज और 8GB DDR4 रैम मेमोरी के साथ मिल जाता है।
बड़े स्क्रीन साइज के लिए ये लैपटॉप 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। वहीं इस Acer Laptop में आपको विंडोज 11 होम के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फ़ाई, USB, एचडीएमआई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। साथ ही कैरी करने में आसान रहें इसलिए ये लाइटवेट और थिन डिजाइन में आता है। Acer Laptop Price: Rs 30,990
3. Acer Aspire Laptop- 35% ऑफ
इंटेल कोर i5-1240P 12वीं जनेरशन के प्रोसेसर के साथ आने वाला यह लैपटॉप आपको 3.3 GHz तक की स्पीड के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं Amazon Offers के चलते आपको इस लैपटॉप पर पूरे 35% तक का ऑफ मिल रहा है। बता दें कंपनी एसर लैपटॉप में 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ 16GB DDR4 रैम मेमोरी दे रही है।
ग्राफ़िक्स की बात करें तो एसर लैपटॉप में आपको NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स, 15.6 इंच का स्क्रीन साइज, बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए एफएचडी डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज 11 होम का ऑप्शन मिल रहा है। साथ ही एसर लैपटॉप में कंपनी आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ एल्यूमिनियम शीर्ष कवर, वाई-फ़ाई 6, वज्र 4 और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का ऑप्शन भी दे रही है। Acer Laptop Price: Rs 54,990
और पढ़े: Amazon Offers पर घर की चकाचक सफाई वाले Robot Vacuum Cleaner के 63% तक गिरे दाम | 1,21,990 में नहीं 41,990 रूपये में मिल रहा है TCL Smart TV 55 इंच, Amazon Sale 2024 ने फोड़ा ऑफर का बम
4. Acer Aspire Lite Laptop- 29% ऑफ
अब बात करते हैं एसर कंपनी के इस लैपटॉप के बारे में जो डिजाइन किया गया है स्टाइलिश और लाइटवेट फीचर के साथ। Amazon Sale 2024 की मदद से आपको इस लैपटॉप पर पूरे 29% तक का ऑफ मिल रहा है। इसके साथ ही ये एसर लैपटॉप आपको विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फ़ाई, USB, एचडीएमआई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं।
बढ़िया बैटरी बैक-अप के साथ पेश किए जाने वाला यह प्रोडक्ट अपनी जगह Acer Laptop Price की लिस्ट में अपनी जगह बना ही लेता है। साथ ही कंपनी आपको इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए इंटेल कोर i3-1115G4 के साथ 11वीं जनरेशन का प्रोसेसर और 3.0 GHz स्पीड दे रही है। इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ पेश होने वाला यह लैपटॉप आपको 15.6 इंच स्क्रीन साइज और एफएचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। Acer Laptop Price: Rs 31,990
और पढ़े: जबरदस्त Amazon Sale 2024 पर 50000 से भी कम दाम में मिलेंगे Gaming Laptop, चुनें बेस्ट
5. Acer Nitro V Gaming Laptop- 11% ऑफ
अगर आप देख रहे हैं एक गेमिंग लैपटॉप तो Amazon Deals में मिलने वाला यह लैपटॉप आपके लिए किफायती रहने वाला है। आपको इस एसर लैपटॉप में Intel Core i5-13420H 13वीं जनरेशन के प्रोसेसर के साथ 3.4 GHz स्पीड और 1टीबी जीबी एसएसडी स्टोरेज देखने को मिल रही है।
वहीं 16GB DDR5 रैम मेमोरी के साथ पेश किए जाने वाले इस एसर लैपटॉप में आपको NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफ़िक्स के साथ 15.6 इंच का स्क्रीन साइज और एफएचडी एलईडी डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही कंपनी इसमें आपको विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बैकलिट कीबोर्ड का स्पेशल फीचर और कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी का ऑप्शन दे रही है। Acer Laptop Price: Rs 82,990
Acer Laptop Price के और ऑप्शन यहां देखें।
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।