Potato Recipe: आलू के झोल की इस आसान रेसिपी से खाने का स्वाद करें दोगुना

अगर आपको भी रोज यही टेंशन होती है कि आज खाने में क्या बनाएं, तो हम आपको एक ऐसी आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जो मिनटों में तैयार हो सकती है और आपको इसका स्वाद भी जरूर पसंद आएगा।

Samvida Tiwari
potato jhol easy recipe

आलू एक ऐसी सामग्री है जो खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है। इससे आप किसी भी तरह की स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं। इससे आप कम समय में भी कई व्यंजन बना सकते हैं। आलू की एक ऐसी ही स्वादिष्ट सब्जी है आलू का झोल।

आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी जिसे खाने के बाद आप भी अपनी उंगलियां चाटते रहेंगे। इस स्वादिष्ट सब्जी का मजा न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी उठा सकते हैं।

आलू का झोल बनाने का तरीका -

  • आलू का झोल बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को अच्छी तरह से धोकर उबाल लें। आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि कभी भी आप बिना धोए हुए आलू न उबालें, नहीं तो आलू की गंदगी स्वाद खराब कर सकती है।
  • आलू को कम से कम 4-5 सीटी आने तक उबालें और 5 मिनट के लिए गैस धीमी करने के बाद बंद कर दें। सीटी ठंडी होने पर कुकर खोलें और उबले आलू कुकर से बाहर निकालकर छील लें।  
  • टमाटर और हरी मिर्च का मिक्सी में पेस्ट बना लें। कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें जीरा और हींग डालें।  टमाटर का पेस्ट बनाकर अच्छी तरह से भून लें।
  • सभी मसाले एक साथ पकाएं और उन्हें अच्छी तरह से मिलाएं। एक चम्मच दही डालें और अच्छी तरह से मिला लें। आप दही डालने के बाद इसे अच्छी तरह से मिलाएं जिससे दही फटने न लगे। सभी मसाले अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इसमें उबले और मैश किए हुए आलू अच्छी तरह से मिलाएं।
  • आलू को मसाले में अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और कढ़ाई को ढक्कर 10 मिनट तक आलू पकने दें। जब तेल सब्जी के उपर दिखने लगेगा तब सब्जी पकने लगती है। आलू का झोल तैयार है, इसे हरी धनिया से गार्निश करें और ऊपर से गरम मसाला डालें।  
  • आलू का झोल गरमा-गरम सर्व करें और इसे रोटी, पूड़ी या कचौड़ी के साथ सर्व करें और इसका स्वाद उठाएं।
 

 

 

आलू झोल रेसिपी Recipe Card

आलू का झोल की आसान रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 35 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 60
  • Cuisine: Indian
  • Author: Samvida Tiwari

सामग्री

  • उबले आलू- 2
  • टमाटर-1
  • हरी मिर्च-2
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल-स्वादानुसार
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • जीरा- 1 स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • अमचूर पाउडर-1 चम्मच
  • गरम मसाला- 1/2 चम्मच
  • दही- 2 स्पून
  • हींग- 1 चुटकी
  • धनिया पत्ती- 1 कप बारीक कटी हुई

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले आप आलू को अच्छी तरह से धोकर उबाल लें। आलू को कम से कम 4-5 सीटी आने तक उबालें और 5 मिनट के लिए गैस धीमी करने के बाद बंद कर दें।

  • Step 2 :

    सीटी ठंडी होने पर कुकर खोलें और उबले आलू कुकर से बाहर निकालकर छीलकर मैश कर लें।

  • Step 3 :

    टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट तैयार करें। कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें जीरा और हींग डालें।

  • Step 4 :

    सभी मसाले एक साथ पकाएं और उन्हें अच्छी तरह से मिलाएं। एक चम्मच दही डालें और अच्छी तरह से मिला लें। इसमें उबले और मैश किए हुए आलू अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 5 :

    आलू को मसाले में अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और कढ़ाई को ढककर 10 मिनट तक आलू पकने दें।

  • Step 6 :

    आलू का झोल तैयार है, इसे हरी धनिया से गार्निश करें और ऊपर से गरम मसाला डालकर इसका स्वाद उठाएं।

Disclaimer