Long Distance Proposal Ideas: इन 3 तरीकों से करें दूर बैठे अपने पार्टनर को प्रपोज

कई सालों की दोस्ती के बाद अगर आप किसी खास शख्स को प्रपोज करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ अच्छे गिफ्ट आइडिया बताएंगे। 

 

Priya Singh
EASY ways to propose for long distance relationships

क्या आप किसी खास दोस्त से प्यार करने लगे हैं, लेकिन ये बात आपने आज तक उसे नहीं बताई हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि प्यार का महीना शुरू हो चुका है और 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपने इस खास दोस्त को गिफ्ट देकर प्रपोज कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया बताएंगे, जिसे देखने के बाद आपका पार्टनर आपको मना नहीं कर पाएगा। 

स्मार्ट वॉच (Propose Day Electronic Gift For Boyfriend)

Propose Day Electronic Gift For Boyfriend

लड़की हो या लड़का हर किसी को वॉच पहनने का शौक होता है। मार्केट में एक से एक स्मार्ट वॉच आपको मिल जाएंगे। अगर आपका बजट कम है, तो आप 1000 से 1500 रुपये के बीच भी स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं। आप कुरियर के जरिए अपने पार्टनर को ये तोहफा भेजें, यकीन मानिए इसे देखकर वह बेहद खुश हो जाएगा।

ध्यान दें- आप लाल गुलाब के साथ इस गिफ्ट को दें। आपका पार्टनर इसे देखकर खुश हो जाएगा। स्मार्ट वॉच 

देने के साथ आप उन्हें कहें कि इस वॉच के साथ आज मेरा समय भी तुम्हारा हुआ। 

मैं हमेशा तुम्हें अपना वक्त दूंगा। 

इसे भी पढ़ें- Valentine Day पर पार्टनर के लिए घर पर ही बनाएं खास तोहफा, बिना खर्च बन जाएगी बात

हेडफोन और इयरबड्स 

EAYBUDS GIFT

प्रपोज डे के दिन आप अपने होने वाले पार्टनर को इयरबड्स देकर भी प्रपोज कर सकते हैं। इससे अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि दूर रहने वाले लोग कॉल के जरिए ही अपने पार्टनर के साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। मार्केट में 1000 से 1500 रुपये तक अच्छे इयरबड्स मिल जाएंगे। आप इसे अपने दूर बैठे पार्टनर को भेज सकते हैं। (पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए टेडी बियर के साथ दें ये स्पेशल गिफ्ट)

ध्यान दें- इयरबड्स के साथ अपने पार्टनर को आप एक कार्ड गिफ्ट करें, इसमें आप अपने मन की भावनाएं लिखें और कहें कि इस इयरबड की तरह आप भी उनकी हर बात सुनेंगे और कभी निराश नहीं होने देंगे। 

इसे भी पढ़ें-  कुकिंग लवर्स के लिए बेहद खास होंगे ये गिफ्ट्स

परफ्यूम और रिंग गिफ्ट करें

GIFT IDEAS FOR COUPLES

अगर आप अपने पार्टनर को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि आप उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे तो इससे अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता। यह देखकर आपके पार्टनर को अहसास होगा कि वह सच में आपसे प्यार करता है और इसके साथ दोस्ती के साथ-साथ प्यार का रिश्ता भी चाहता है। (पार्टनर को दें ये खास तोहफे)

ध्यान दें- रिंग के साथ आप अपने पार्टनर को पेन से लिखकर एक नोट भेजे और कहें कि यह रिंग हमारे रिश्ते की शुरूआत है, जिस तरह शादी से पहले कपल्स एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं, उसी तरह आप भी इस दोस्ती को रिश्ते में बदलना चाहते हैं।

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer