महाशिवरात्रि में प्रसाद के लिए बनाएं ये तीन तरह की ठंडाई

महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है, शिव पूजा के साथ-साथ इसमें ठंडाई का विशेष महत्व है। आज हम आपको पूजा में प्रसाद के लिए ठंडाई की कुछ खास रेसिपी बताएंगे।

 
Chanchal Singh Thakur
thandai recipe for mahashivratri recipe

ठंडाई जो खासतौर पर महाशिवरात्रि और होली के दिन बनाई जाती है। ठंडाई पीने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पूजा में लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई चीजें अर्पित करते हैं, ऐसे में आप उन्हें ठंडाई का भोग लगा सकते हैं। ठंडाई साधारण बनाने के अलावा कई अलग-अलग फ्लेवर में बनाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको 3 अलग-अलग तरह की ठंडाई की रेसिपी बताएंगे।

अमरूद ठंडाई रेसिपी

 different types of thandai recipe

महाशिवरात्रि में शिव जी को आप अमरूद के फल से बने खुशबूदार ठंडाई बना सकते हैं।

  • 1 ½ दूध
  • 4 टेबल स्पून ठंडाई मिक्सचर
  • एक पैकेट अमरूद का जूस या फिर ताजे अमरूद का पल्प
  • बर्फ

कैसे बनाएं अमरूद वाली ठंडाई

  • एक जार में ठंडाई का मिक्सचर डालें।
  • अब इसमें दूध और अमरूद का पल्प मिक्स करें।
  • अब बर्फ डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें।
  • आपकी ठंडाई तैयार है, प्रसाद लगाकर सर्व करें।

गुलकंद ठंडाई रेसिपी

thandai recipe in hindi

गुलाब के खुशबू से भरपूर इस स्वादिष्ट ठंडाई को बनाने के लिए इस सरल रेसिपी को फॉलो करें।

  • सामग्री
  • 1.5 कप दूध
  • 2-3 चम्मच चीनी
  • 10-12 बादाम
  • 8-10 किशमिश
  • 2-3 चम्मच गुलकंद
  • 1-2 गुलाबी फूड कलर

 कैसे बनाएं गुलकंद ठंडाई

  • एक जार में चीनी, बादाम, किशमिश और गुलकंद डालकर पीस लें।
  • अब जार में दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • बेहतर रंग के लिए गुलाबी फूड कलर डालें और गुलाब की पत्तीऔर ड्राई फ्रूट को बारीक काटकर गार्निश करें।
  • आपका गुलकंद ठंडाई तैयार है बर्फ डालकर सर्व करें।

ड्राई फ्रूट ठंडाई रेसिपी

thandai recipe ingredients

ड्राई फ्रूट हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है, ड्राई फ्रूट से कई तरह की रेसिपी बनती है। ऐसे में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आप ड्राई फ्रूट ठंडाई जरूर बनाएं।

  • आधा लीटर-फुल क्रीम दूध 
  • आधा कप-चीनी 
  • 20-बादाम भीगे हुए 
  • 20-काजू 
  • 20-पिस्ता 
  • 3 टेबल स्पून-मगज के बीज 
  • 7-8 केसर 
  • 3 टेबल स्पून-खसखस  
  • 7-8-हरी इलायची 
  •  1 टुकड़ा-दालचीनी 
  • 5-6-काली मिर्च के दाने 
  • 20-गुलाब की सूखी पत्तियां

कैसे बनाएं ड्राई फ्रूट ठंडाई

  • ड्राई फ्रूट ठंडाई के लिए दूध गर्म करें और दूसरी ओर बादाम का छिलका निकालकर रखें।
  • मिक्सी में बादाम, पिस्ता, काजू, खसखस, मगज के बीज और थोड़ा दूध डालकर पीस लें।
  • दूध में उबाल आ जाए तो केसर, चीनी, गुलाब की पंखुड़ियां, दालचीनी, काली मिर्च और इलायची पाउडर डालकर 5 मिनट तक पकाएं।
  • अब दूध में ड्राई फ्रूट्स के पेस्ट को डालकर पकाएं और ठंडा होने के बाद पीने के लिए सर्व करें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

 
Disclaimer